Credit Cards

HDFC Bank कब जारी करेगा Q2 रिजल्ट, तारीख का हो गया ऐलान

HDFC Bank Q2 Results: जून 2025 तिमाही में बैंक का ग्रॉस NPA बढ़कर 37040.80 करोड़ रुपये हो गया। कुल इनकम सालाना आधार पर 18.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 99200.03 करोड़ रुपये हो गई। बैंक का मार्केट कैप 14.7 लाख करोड़ रुपये है

अपडेटेड Sep 23, 2025 पर 5:23 PM
Story continues below Advertisement
HDFC Bank के शेयर में 23 सितंबर को गिरावट है।

प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank के जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे कब जारी होंगे, इसका खुलासा हो गया है। बैंक ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसके बोर्ड की मीटिंग 18 अक्टूबर 2025 को होगी, जिसमें तिमाही और छमाही नतीजों को मंजूरी दी जाएगी। बैंक ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के नतीजे 19 जुलाई को जारी किए थे। जून तिमाही में HDFC Bank का स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा 18155.21 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 16174.75 करोड़ रुपये से 12 प्रतिशत ज्यादा है।

बैंक की कुल इनकम सालाना आधार पर 18.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 99200.03 करोड़ रुपये हो गई। जून 2024 तिमाही में यह 83701.25 करोड़ रुपये थी। खर्च 63,466 करोड़ रुपये के रहे। एक साल पहले ये 59,817 करोड़ रुपये के थे। बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन घटकर 3.35 प्रतिशत रह गया।

जून तिमाही में बढ़ गया था NPA


जून 2025 तिमाही में HDFC Bank का ग्रॉस NPA (Non Performing Assets) बढ़कर 37040.80 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 33025.69 करोड़ रुपये था। ग्रॉस NPA रेशियो बढ़कर 1.40 प्रतिशत रहा, जो जून 2024 तिमाही में 1.33 प्रतिशत था। नेट NPA 12275.99 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो एक साल पहले के 9508.44 करोड़ रुपये से ज्यादा है। नेट NPA रेशियो 0.47 प्रतिशत पर पहुंच गया, जो जून 2024 तिमाही में 0.39 प्रतिशत था।

23 सितंबर को शेयर में गिरावट

HDFC Bank के शेयर में 23 सितंबर को गिरावट है। दिन में शेयर की कीमत BSE पर 0.87 प्रतिशत तक टूटकर 955.40 रुपये के लो तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 0.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 957.55 रुपये पर सेटल हुआ। बैंक का मार्केट कैप 14.7 लाख करोड़ रुपये है। शेयर 6 महीनों में महज 8 प्रतिशत मजबूत हुआ है। फेस वैल्यू 1 रुपये है। बैंक में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। मोतीलाल ओसवाल वेल्थ मैनेजमेंट ने HDFC Bank के शेयर के लिए 1150 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है।

Vishal Mega Mart Share: आगे 17% तक भागेगा हाइपरमार्केट चेन का स्टॉक, जेफरीज से मिला हाइएस्ट प्राइस टारगेट

जून तिमाही के नतीजे जारी करते हुए HDFC Bank ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 5 रुपये प्रति शेयर के स्पेशल अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की थी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई 2025 थी। इसके अलावा बैंक ने शेयरहोल्डर्स के पास मौजूद हर एक शेयर पर 1 नया शेयर बोनस के तौर पर देने की भी घोषणा की थी। बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त 2025 थी।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Sep 23, 2025 3:25 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।