Credit Cards

HDFC Bank का शेयर देख सकता है 38% तक तेजी! Q3 नतीजों के बाद ब्रोकरेज पॉजिटिव, HSBC ने दी खरीदने की सलाह

HDFC Bank Share Price: दिसंबर 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 2.3 प्रतिशत बढ़कर 17,657 करोड़ रुपये रहा। कुल कंसोलिडेटेड आय घटकर 1,12,194 करोड़ रुपये रह गई। CLSA ने कहा है कि ऋण वृद्धि में कमी आई है, साथ ही शुद्ध ब्याज मार्जिन और एसेट क्वालिटी काफी हद तक स्थिर रही है

अपडेटेड Jan 23, 2025 पर 4:09 PM
Story continues below Advertisement
23 जनवरी को HDFC Bank के शेयर में मामूली तेजी है।

प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank का शेयर आगे 38 प्रतिशत तक की तेजी देख सकता है। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी होने के बाद ब्रोकरेजेस की ओर से सामने आए टारगेट प्राइस से ऐसा अनुमान मिला है। ब्रोकरेज मैक्वेरी ने HDFC Bank के शेयर के लिए 2,300 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह 23 जनवरी को शेयर के बंद भाव से 38 प्रतिशत ज्यादा है। साथ ही 'आउटपरफॉर्म' कॉल जारी की है। चुनौतीपूर्ण मैक्रोइकॉनोमिक माहौल के बावजूद Q3FY25 के प्रदर्शन को अच्छा बताया गया है।

वहीं CLSA ने शेयर के लिए 1,785 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ 'होल्ड' कॉल जारी की है। साथ ही कहा है कि वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही यानि अक्टूबर-दिसंबर 2024 में बैंक की जमा में स्थिर वृद्धि देखी गई। नया टारगेट प्राइस HDFC Bank के शेयर के बंद भाव से 7 प्रतिशत ज्यादा है।

CLSA ने कहा है कि ऋण वृद्धि में कमी आई है, साथ ही शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) और एसेट क्वालिटी काफी हद तक स्थिर रही है। CLSA को उम्मीद है कि बैंक का लोन-टू-डिपॉजिट रेशियो (LDR) वित्त वर्ष 2027 तक ही 90% तक पहुंच पाएगा। इसे बैंक ने दिसंबर 2024 तिमाही में 98% तक कम कर दिया है।


HDFC Bank का मुनाफा 2 प्रतिशत बढ़ा

HDFC Bank का दिसंबर 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 2.3 प्रतिशत बढ़कर 17,657 करोड़ रुपये रहा। स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा 2 प्रतिशत बढ़कर 16,735.50 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले बैंक का शुद्ध मुनाफा कंसोलिडेटेड बेसिस पर 17,258 करोड़ रुपये और स्टैंडअलोन बेसिस पर 16,372.54 करोड़ रुपये रहा था।

दिसंबर तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर बैंक की कुल आय बढ़कर 87,460 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 81,720 करोड़ रुपये थी। कुल कंसोलिडेटेड आय घटकर 1,12,194 करोड़ रुपये रह गई, जो अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में 1,15,016 करोड़ रुपये थी।

Nifty पर जनवरी में टाटा समूह का स्टॉक सबसे खराब परफॉर्मर, अब तक 20% टूटा; 2024 में दिया था 133% रिटर्न

ग्रॉस एनपीए दिसंबर 2024 के अंत तक कुल कर्ज का 1.42 प्रतिशत रह गए, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.26 प्रतिशत थे। नेट एनपीए बढ़कर 0.46 प्रतिशत पर पहुंच गए, जो दिसंबर 2023 के आखिर में 0.31 प्रतिशत थे।

HSBC और बर्नस्टीन का क्या है रुख

HSBC ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग दी है, लेकिन टारगेट प्राइस को पहले के 2,130 रुपये से घटाकर 1,980 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। बर्नस्टीन ने 2,300 रुपये प्रति शेयर के टारगेट के साथ 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग दी है। 23 जनवरी को कारोबार बंद होने पर HDFC Bank शेयर फ्लैट लेवल पर 1664.80 रुपये पर बंद हुआ।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।