Trent Stock Price: टाटा समूह की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड के शेयर जनवरी के महीने में अब तक निफ्टी 50 इंडेक्स पर सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले शेयर हैं। इस साल जनवरी में अब तक शेयर की कीमत 20.4 प्रतिशत नीचे आई है। 22 जनवरी को शेयर 5,624.80 रुपये पर बंद हुआ था। यह वही ट्रेंट है, जिसने साल 2024 में 133% से अधिक की बढ़त के साथ निफ्टी 50 इंडेक्स पर सबसे अच्छा प्रदर्शन किया था।
Trent पिछले साल सितंबर में निफ्टी 50 इंडेक्स का हिस्सा बना था। कंपनी का मार्केट कैप लगभग 2 लाख करोड़ रुपये है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने पिछले सप्ताह ट्रेंट पर अपने नोट में लिखा, "स्टॉक की कीमत में शानदार उछाल के बाद, अब मुनाफावसूली करने का समय आ गया है।" ब्रोकरेज ने स्टॉक की रेटिंग को "एड" से घटाकर "सेल" कर दिया है।
52 वीक के हाई से 32 प्रतिशत नीचे
ट्रेंट के शेयर ने एनएसई पर 14 अक्टूबर 2024 को 52 सप्ताह का उच्च स्तर 8,345 रुपये देखा था। शेयर इस लेवल से 32 प्रतिशत से ज्यादा नीचे आ चुका है। स्टॉक अब कोटक के रिवाइज्ड टारगेट प्राइइस ₹5,850 से नीचे कारोबार कर रहा है। हालांकि कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज को अभी भी उम्मीद है कि ट्रेंट वित्तीय वर्ष 2025 से 2027 तक क्रमशः 29% और 35% की हेल्दी अर्निंग पोस्ट करेगा। ट्रेंट पर कवरेज करने वाले 22 एनालिस्ट्स में से 12 ने "बाय" रेटिंग दी है, जबकि 5 ने "होल्ड" और 5 ने "सेल" की सिफारिश की है।
ट्रेंट में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 37.01 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही यानि अक्टूबर-दिसंबर 2024 के वित्तीय नतीजे 6 फरवरी को जारी करेगी। जुलाई-सितंबर 2024 में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 4,035.56 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 423.44 करोड़ रुपये रहा था।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।