HDFC Bank Shares: एचडीएफसी बैंक के शेयरों में करीब 2 सालों बाद एक बड़ी हलचल देखने को मिल रही है। एक्सपर्ट्स की मानें तो यहां से HDFC बैंक का शेयर अब ऊपर जाने को तैयार है। एक्सपर्ट्स को यह भरोसा इसलिए है क्योंकि HDFC बैंक के शेयर ने वीकली चार्ट पर एक 'कप एंड हैंडल' नाम का पैटर्न (Cup & Handle Pattern) बनाया है। यह एक बुलिश पैटर्न होता है, जो किसी शेयर में रैली शुरू होने का संकेत देता है। इसी के चलते एक्सपर्ट्स को 2 साल के लंबे गैप के बाद अब HDFC के शेयरों में क्यों कमाई का मौका दिख रहा है। आइए इसे विस्तार से समझने की कोशिश करते हैं-