HDFC Bank Share Price: देश के सबसे वैल्यूएबल बैंक HDFC Bank के शेयर अक्टूबर के अपने हाइएस्ट लेवल से अब तक 23% तक गिर चुके हैं। लेकिन अगर हम इसके प्राइस टारगेट को देखें तो इसमें 55% तेजी आने की उम्मीद है।
HDFC Bank Share Price: देश के सबसे वैल्यूएबल बैंक HDFC Bank के शेयर अक्टूबर के अपने हाइएस्ट लेवल से अब तक 23% तक गिर चुके हैं। लेकिन अगर हम इसके प्राइस टारगेट को देखें तो इसमें 55% तेजी आने की उम्मीद है।
ET के मुताबिक, 45 एनालिस्ट्स ने इसका औसत प्राइस टारगेट 1937.64 रुपए तय किया है। इस हिसाब से HDFC Bank के शेयरों में 46% तेजी की उम्मीद है। बुधवार को HDFC Bank के शेयर 3.26% ऊपर 1371.05 रुपए पर बंद हुए हैं।
HDFC Bank के शेयरों का टारगेट प्राइस 2055 रुपए तय किया गया है। मौजूदा शेयर प्राइस के हिसाब से यह प्राइस टारगेट 55% ऊपर हैं।
कैसा रहा प्रदर्शन?
ET के मुताबिक, मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज ने कहा है कि HDFC Bank ने रिटेल लोन ग्रोथ में बेहतर प्रदर्शन किया है। बैंक ने कहा है कि कमर्शियल बैकिंग सेगमेंट में भी इसका प्रदर्शन बेहतर रहेगा।
ब्रोकरेज फर्म ने कहा, "NII ग्रोथ बेहतर होने से मार्जिन और PPoP (प्रोवजनिंग सहित ऑपरेटिंग प्रॉफिट) में इजाफा हुआ है। हमारे नजर से लग रहा है कि ये दोनों अब बॉटम आउट हो चुके हैं। बैंक अपनी मौजूदगी अब सेमी अर्बन और रूरल (SURU) मार्केट में बढ़ा रहा है जिससे ग्रोथ की संभावनाएं बढ़ेंगी। MSME फाइनेंसिंग में HDFC Bank तेजी से सबसे बड़ा लेंडर बनता जा रहा है।"
क्या है वैल्यूएशन
फिलहाल HDFC Bank का वैल्यूएशन FY24 के प्राइस टू एडजस्टेड बुक वैल्यू का 2.4 गुना है। मोतीलाल ओसवाल ने HDFC Bank के लिए 2000 रुपए का टारगेट दिया है।
Emkay Glogbal का कहना है कि FII की बिकवाली से HDFC Bank के शेयरों में कमजोरी आई है। बैंक का डिजिटल इनिशियेटिव कमजोर रहने और मार्जिन फीस की चिंता के कारण बिकवाली बढ़ी है। Emkay Glogbal ने इसके लिए शेयर प्राइस टारगेट 2050 रुपए तय किया है। वहीं जेएम फाइनेंशियल ने 1950 रुपए का टारगेट तय किया है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।