HDFC Bank Vs ICICI Bank : चौथी तिमाही में दोनों के नतीजे रहे अच्छे,जानिए किसमें ज्यादा है दम

HDFC Bank Vs ICICI Bank : ICICI BANK प्राइस टू बुक के 3.1 गुना पर कारोबार कर रहा है। वहीं, HDFC BANK 2.6 गुना प्राइस टू बुक पर ट्रेड कर रहा है। HDFC बैंक पर ब्रोकरेज हाउस की राय की बात करें तो JEFFERIES ने इस स्टॉक पर 2,340 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। उसका मानना है कि इस स्टॉक में वर्तमान स्तरों से 23 फीसदी की तेजी संभव है

अपडेटेड Apr 21, 2025 पर 7:10 PM
Story continues below Advertisement
दोनों बैंकों के नेट इंटरेस्ट मार्जिन पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में ICICI Bank का NIM 4.36 फीसदी रही। वहीं इस अवधि में HDFC Bank का NIM 3.7 फीसदी पर रहा

HDFC Bank Vs ICICI Bank : चौथी तिमाही में HDFC बैंक और ICICI बैंक के नतीजे अच्छे रहे हैं। बेहतर नतीजों की उम्मीद में ये दोनों शेयर एक हफ्ते में 7 फीसदी से ज्यादा दौड़ चुके हैं। अब सवाल ये है कि हालिया तेजी के बाद इन दोनों शेयरों में क्या रणनीति होनी चाहिए है। नतीजों के बाद वैल्युएशन, NPA, NIMS और ग्रोथ जैसी कसौटियों पर इनमें से कौन बेहतर नजर आ रहा है। ब्रोकरेज को इनमें कितनी तेजी दिख रही है। आइए इन सवालों के जवाब खोजने की कोशिश करते हैं।

HDFC Bank Vs ICICI Bank : वैल्युएशन में कौन आगे?

ICICI BANK प्राइस टू बुक के 3.1 गुना पर कारोबार कर रहा है। वहीं, HDFC BANK 2.6 गुना प्राइस टू बुक पर ट्रेड कर रहा है। HDFC बैंक पर ब्रोकरेज हाउस की राय की बात करें तो JEFFERIES ने इस स्टॉक पर 2,340 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। उसका मानना है कि इस स्टॉक में वर्तमान स्तरों से 23 फीसदी की तेजी संभव है। वहीं, MACQUARIE ने HDFC बैंक पर 2,300 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। उसका कहना है कि इस शेयर में वर्तमान स्तरों से 20 फीसदी की तेजी आ सकती है। CLSA ने इस स्टॉक के लिए 2,200 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है। उसका मानना है कि ये शेयर यहां से 15 फीसदी की तेजी दिखा सकता है। NUVAMA ने इस शेयर में 2,195 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है उसकी कहना ये कि इस शेयर में 15 फीसदी के तेजी संभव है।


ICICI बैंक पर ब्रोकरेज हाउस

ICICI बैंक पर ब्रोकरेज हाउस की राय की बात करें तो JEFFERIES ने इस स्टॉक पर 1,710 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। उसका मानना है कि इस स्टॉक में वर्तमान स्तरों से 22 फीसदी की तेजी संभव है। वहीं, MACQUARIE ने ICICI बैंक पर 1,670 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। उसका कहना है कि इस शेयर में वर्तमान स्तरों से 18 फीसदी की तेजी आ सकती है। CLSA ने इस स्टॉक के लिए 1,700 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है। उसका मानना है कि ये शेयर यहां से 21 फीसदी की तेजी दिखा सकता है। NUVAMA ने इस शेयर में 1,630 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है उसकी कहना ये कि इस शेयर में 15 फीसदी के तेजी संभव है।

HDFC Bank Vs ICICI Bank : लोन ग्रोथ

दोनों बैंकों की लोन ग्रोथ पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में ICICI Bank की लोन ग्रोथ 15.1 फीसदी रही। वहीं इस अवधि में HDFC Bank का लोन ग्रोथ 52.5 फीसदी पर रही। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में ICICI Bank की लोन ग्रोथ 15.7 फीसदी रही। वहीं इस अवधि में HDFC Bank का लोन ग्रोथ  7 फीसदी पर रही। वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में ICICI Bank की लोन ग्रोथ 14.1 फीसदी रही। वहीं इस अवधि में HDFC Bank का लोन ग्रोथ 3 फीसदी पर रही। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में ICICI Bank की लोन ग्रोथ 14 फीसदी रही। वहीं इस अवधि में HDFC Bank का लोन ग्रोथ 5.4 फीसदी पर रही।

FY25 में 14.7 फीसदी के लोन ग्रोथ का ICICI BANK पर असर देखने को मिलेगा। वहीं, HDFC BANK के प्रदर्शन पर सीमित लोन ग्रोथ और कमजोर डिपॉजिट का असर देखने को मिलेगा। एचडीएफसी बैंक की डिपॉजिट कमजोर रही है। बैंक के LCR में भी कमी आई है।

HDFC Bank Vs ICICI Bank : डिपॉजिट ग्रोथ

दोनों बैंकों की डिपॉजिट ग्रोथ पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में ICICI Bank की डिपॉजिट ग्रोथ 15.1 फीसदी रही। वहीं इस अवधि में HDFC Bank का डिपॉजिट ग्रोथ 24.4 फीसदी पर रही। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में ICICI Bank की डिपॉजिट ग्रोथ 15.7 फीसदी रही। वहीं इस अवधि में HDFC Bank की डिपॉजिट ग्रोथ 15.1 फीसदी पर रही। वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में ICICI Bank की डिपॉजिट ग्रोथ 14.1 फीसदी रही। वहीं इस अवधि में HDFC Bank का डिपॉजिट ग्रोथ 15.85 फीसदी पर रही। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में ICICI Bank की डिपॉजिट ग्रोथ 14 फीसदी रही। वहीं इस अवधि में HDFC Bank का डिपॉजिट ग्रोथ 1.15 फीसदी पर रही। ICICI BANK की डिपॉजिट ग्रोथ बेहतर रही है। वहीं, HDFC Bank को CASA मिक्स से सपोर्ट नहीं है।

Stock Market : दो महीने लंबे कंसोलीडेशन के बाद निफ्टी ने पार की 23800 की दीवार, 24600 की तरफ बढ़ने को तैयार

HDFC Bank Vs ICICI Bank : NIM

दोनों बैंकों के नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में ICICI Bank का NIM 4.36 फीसदी रही। वहीं इस अवधि में HDFC Bank का NIM 3.7 फीसदी पर रहा। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में ICICI Bank का NIM 4.27 फीसदी रही। वहीं इस अवधि में HDFC Bank का NIM 3.7 फीसदी पर रहा। वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में ICICI Bank का NIM 4.25 फीसदी रहा। वहीं इस अवधि में HDFC Bank का NIM 3.6 फीसदी पर रहा। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में ICICI Bank का NIM 4.41फीसदी रहा। वहीं इस अवधि में HDFC Bank का NIM 3.7 फीसदी पर रहा। रेट कट के बाद भी ICICI BANK के NIMs अच्छे हैं। वहीं, HDFC Bank के NIMs स्टेबल हैं इसमें और सुधार संभव है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 21, 2025 7:10 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।