HDFC Defence Fund NFO: इन डिफेंस स्टॉक्स पर बनाए रखें नजर, भरेंगे लंबी उड़ान
Defense Stocks:निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स एनएसई का इंडेक्स है। जिसमें 28 अप्रैल 2023 तक 13 स्टॉक शामिल हैं। इनमें से 10 स्टॉक स्मॉल और मिड कैप सेक्टर के हैं। इनमें से कुछ स्टॉक HDFC Defence Fund के पोर्टफोलियो में भी शामिल होंगे। लार्ज कैप स्पेस में काफी सीमित संभावना होने के चलते यह फंड मुख्यत: मिड और स्मॉल कैप कंपनियों में निवेश करेगा। यहां हम आपके लिए उन 13 स्टॉक की सूची दे रहे हैं जो निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स में शामिल हैं
Defense Stocks: भारतीय बाजार में डिफेंस थीम पर आधारित पहले म्यूचुअल फंड स्कीम का ऐलान कर दिया गया है। HDFC Mutual Fund ने HDFC Defence Fund की लॉन्चिंग की है। यह फंड डिफेंस और इस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों में निवेश करेगा। डिफेंस एक एवरग्रीन सेक्टर है। दुनिया के तमाम देश अपनी सुरक्षा सेनाओं पर खर्च बढ़ा रहे हैं। भारत में भी डिफेंस सेक्टर पर शोध और विकास आधारित आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया जा रहा है। देश में डिफेंस प्रोडक्ट के एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने पर भी काफी काम हो रहा है। फंड मैनेजर अभिषेक पोद्दार का कहना है कि इस समय डिफेंस सेक्टर में बहुदशकीय निवेश के मौके नजर आ रहे हैं। HDFC Defence Fund अपने कॉर्पस का 80 फीसदी हिस्सा डिफेंस स्टॉक पर लगाएगा।
यह फंड बेंचमार्क के तौर पर निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स को फॉलो करेगा। बतातें चलें कि निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स एनएसई का इंडेक्स है। जिसमें 28 अप्रैल 2023 तक 13 स्टॉक शामिल हैं। इनमें से 10 स्टॉक स्मॉल और मिड कैप सेक्टर के हैं। इनमें से कुछ स्टॉक HDFC Defence Fund के पोर्टफोलियो में भी शामिल होंगे। लार्ज कैप स्पेस में काफी सीमित संभावना होने के चलते यह फंड मुख्यत: मिड और स्मॉल कैप कंपनियों में निवेश करेगा। यहां हम आपके लिए उन 13 स्टॉक की सूची दे रहे हैं जो निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स में शामिल हैं। इन स्टॉक्स को कई एक्टिव इक्विटी स्कीमों में शामिल किया गया है। यहां दिए गए आंकड़े 28 अप्रैल तक के हैं। (सोर्स ACEMF)
भारत डायनेमिक्स (Bharat Dynamics):यह एक स्माल कैप कंपनी है। भारत डायनेमिक्स 30 एक्टिव इक्विटी स्कीमों में शामिल है। कंपनी गाइडेड मिसाइल, पानी के नीचे के हथियार, एयर डिफेंस उपकरण जैसे कारोबार में है।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics):यह एक लार्ज कैप कंपनी है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 14 एक्टिव इक्विटी स्कीमों में शामिल है। कंपनी डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स, कम्युनिकेशन प्रोडक्ट्स, रडार, नेवल सिस्टम, वेपन सिस्टम, टैंक इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रो ऑप्टिक्स जैसे कारोबार में है।
कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard):यह एक स्मॉल कैप कंपनी है। कोचीन शिपयार्ड सिर्फ 1 एक्टिव इक्विटी स्कीम में शामिल है। कंपनी शिप बिल्डिंग कारोबार में है।
डीसीएक्स सिस्टम्स (DCX Systems):यह एक स्मॉल कैप कंपनी है। डीसीएक्स सिस्टम्स सिर्फ 2 एक्टिव इक्विटी स्कीम में शामिल है। कंपनी सिस्टम इंटीग्रेशन, केबल और वायर हार्नेस असेंबली के उत्पादन, एयरोस्पेस, स्थल और नौसेना रक्षा प्रणालियों, उपग्रहों और नागरिक उड्डयन के कारोबार में है।
डेटा पैटर्न (इंडिया) Data Patterns (India):यह एक स्मॉल कैप कंपनी है। डेटा पैटर्न 25 एक्टिव इक्विटी स्कीमों में शामिल है। कंपनी स्वदेशी रूप से विकसित रक्षा उत्पादों के लिए इलेक्ट्रॉनिक सोल्यूशन कारोबार में है।
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (Garden Reach Shipbuilders & Engineers):यह एक स्मॉल कैप कंपनी है। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स सिर्फ 4 एक्टिव इक्विटी स्कीम में शामिल है। कंपनी फ्रिगेट्स, एंटी-सबमरीन वारफेयर कॉर्वेट्स, मिसाइल कॉर्वेट्स, लैंडिंग शिप टैंक, लैंडिंग क्राफ्ट यूटिलिटी, सर्वे वेसल, फ्लीट रीप्लेनिशमेंट टैंकर, फास्ट पेट्रोल वेसल्स, होवरक्राफ्ट्स, फास्ट इंटरसेप्टर बोट्स के कारोबार में है।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics):यह एक लॉर्ज कैप कंपनी है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स 115 एक्टिव इक्विटी स्कीमों में शामिल है। कंपनी एयरक्रॉफ्ट, हेलीकॉप्टर, बिजली संयंत्र, एवियोनिक्स, सिस्टम और सहायक उपकरण और संबंधित सेवाओं के कारोबार में है।
एमटीएआर टेक्नोलॉजीज (MTAR Technologies):यह एक स्मॉल कैप कंपनी है। एमटीएआर टेक्नोलॉजीज 50 एक्टिव इक्विटी स्कीम में शामिल है। कंपनी एरियल प्लेटफॉर्म, एयरोस्पेस एमआरओ, हथियार और गोला-बारूद, आर्टिलरी बंदूक और सिस्टम और इनके सहायक मशीनरी के कारोबार में है।
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders):यह एक स्मॉल कैप कंपनी है। मझगांव डॉक किसी एक्टिव इक्विटी स्कीम में शामिल नहीं है। कंपनी अपतटीय तेल ड्रिलिंग के लिए अपतटीय प्लेटफॉर्म और सहायक पोत, युद्धपोत और पनडुब्बियों के कारोबार में है।
मिश्र धातु निगम (Mishra Dhatu Nigam):यह एक स्मॉल कैप कंपनी है। मिश्र धातु 9 एक्टिव इक्विटी स्कीम में शामिल है। कंपनी विशिष्ट धातु और मिश्र धातु के कारोबार में है।
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज (Paras Defence and Space Technologies):यह एक स्मॉल कैप कंपनी है। पारस डिफेंस 2 एक्टिव इक्विटी स्कीम में शामिल है। कंपनी रक्षा और अंतरिक्ष ऑप्टिक्स, रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स, भारी इंजीनियरिंग, चिकित्सा उपकरण, आरएफ सिस्टम, कमांड और नियंत्रण प्रणाली, रॉकेट/मिसाइल, स्थल और बख्तरबंद वाहन, नौसेना प्रणाली के कारोबार में है।
सोलार इंडस्ट्रीज इंडिया (Solar Industries India):यह एक मिड कैप कंपनी है। सोलार इंडस्ट्रीज 33 एक्टिव इक्विटी स्कीम में शामिल है। कंपनी रक्षा और सैन्य जरूरतों के लिए प्रोडक्ट बनाने के कारोबार में है।