Top F&O Calls: बाजार फिलहाल ज्यादा गिर कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 314 अंकों की गिरावट और सेंसेक्स में करीब 920 अंकों की कमजोरी देखने को मिली। एफएंडओ की बात करें तो कल्याण ज्वेलर्स, पीबी फिनटेक, मैक्रोटेक डेवलपर्स, एचपीसीएल, एपीएल अपोलो ट्यूब्स, पेटीएम, आईओसी, इंफो एज, मैक्स हेल्थकेयर के शेयर लाल निशान में नजर आये। वहीं निफ्टी में ट्रेंट, अदाणी एंटरप्राइजेज, अपोलो हॉस्पिटल्स, बीपीसीएल, विप्रो और ग्रासिम, अदाणई पोर्ट्स, बीईएल और पावर ग्रिड के शेयर भी फिसलते नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए NAV Investment के आशीष बहेती ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-
Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज
आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 23300, 23400 और 23500 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 23200, 23100 और 23000 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 48700, 48900 और 49000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 48100, 48000 और 47800 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।
NAV Investment के आशीष बहेती के शानदार एफएंडओ कॉल्स
Reliance Industries Future : खरीदें - 1240 रुपये, टारगेट - 1265/1295 रुपये, स्टॉपलॉस - 1215 रुपये
BSE Future : खरीदें - 5227 रुपये, टारगेट - 5300/5400 रुपये, स्टॉपलॉस - 5100 रुपये
IRCTC Future : बेचें - 759 रुपये, टारगेट - 750/740 रुपये, स्टॉपलॉस - 770 रुपये
आज का सस्ता ऑप्शनः HDFC Life
आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए NAV Investment के आशीष बहेती ने कहा कि उन्होंने HDFC Life पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि HDFC Life की जनवरी की एक्सपायरी वाली 590 के स्ट्राइक वाली पुट खरीदने की सलाह दी। आशीष बहेती ने कहा कि इसमें 9.65 रुपये के स्तर के आस-पास खरीदारी करें। इसमें 14 से 19 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है। हालांकि उन्होंने इसमें 6 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
(डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)