Daily Voice : कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के सीनियर ईवीपी और हेड-इक्विटी, हेमंत कानावाला का कहना है कि रियल एस्टेट की मांग में मजबूत तेजी आई है। इस तेजी से रियल एस्टेट डेवलपर्स और रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़े सभी सेक्टरों को फायदा हो रहा है। ऐसे में इस समय रियल एस्टेट और रियल एस्टेट एंसिलरी दोनों में निवेश के अच्छे मौके दिख रहे हैं। मनीकंट्रोल से हुई बातचीत में फंड मैनेजमेंट का 15 सालों से ज्यादा का अनुभव रखने वाले हेमंत ने आगे कहा कि कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में आगे अच्छी कमाई होगी। क्योंकि सरकार की तरफ से आयात को कम करने और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के मैन्यूफैक्चरिंग पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। इसका फायदा इस सेक्टर को मिलेगा।
क्या आपको लगता है कि आरबीआई की तरफ ब्याज दर में कटौती तभी होगी जब महंगाई 4 फीसदी से नीचे जाएगी?
इसके जवाब में हेमंत ने कहा कि आरबीआई की मॉनीटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) को ग्रोथ और महंगाई के बीच संतुलन बनाने की जरूरत है। वर्तमान में, महंगाई 2 फीसदी से 6 फीसदी के निर्धारित बैंड के बीच है। लेकिन आरबीआई 4 फीसदी की न्यूट्रल दर हासिल करने पर फोकस कर रहा है।
इसके साथ ही भारत की ग्रोथ रेट लगभग 6 फीसदी है। यह सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। इसलिए वर्तमान स्थिति में, एमपीसी द्वारा ब्याज दर चक्र में विराम बनाए रखने की संभावना है। हालांकि, ग्लोबल चुनौतियों के कारण अगर ग्रोथ में गिरावट के संकेत मिलते हैं। आरबीआई की तरफ से दरों में कटौती पर विचार किया जा सकता है, भले ही महंगाई 4 फीसदी से ऊपर हो।
क्या रियल एस्टेट सेक्टर की तुलना में रियल एस्टेट एंसिलरी पर दांव लगाना बेहतर है?
इसके जवाब में हेमंत ने कहा कि रियल एस्टेट सेक्टर के पूरे वैल्यू चेन में बदलाव हो रहा है। ये सेक्टर तेजी से असंगठित से संगठित क्षेत्र की ओर शिफ्ट हो रहा है। रियल एस्टेट मांग में मजबूत तेजी आई है, जिससे रियल एस्टेट डेवलपर्स और रियल एस्टेट दोनों को फायादा हो रहा है। इसलिए दोनों सेगमेंट में निवेश करना सही रहेगा।
क्या आप मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में निवेश के अच्छे मौके देख रहे हैं?
इस पर हेमंत ने कहा कि आयात को कम करने और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के मैन्यूफैक्चरिंग पर बहुत ज्यादा फोकस किया जा रहा है। इसके अलावा, मल्टीनेशनल कंपनियां चीन से निकलकर दूसरे किसी देश में अपनी ईकाइयां लगाना चाहती हैं इसका फायदा भारत को मिलेगा। ऐसे में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में कमाई के काफी अच्छे मौके होंगे।
क्या आपको लगता है कि लार्जकैप आईटी सेक्टर अब काफी अच्छा दिख रहा है?
हेमंत ने इसके जवाब में कहा कि लार्जकैप आईटी कंपनियों ने पिछली कुछ तिमाहियों में बड़ी संख्या में डील जीती है। इससे अमेरिका और यूरोप से आउटसोर्सिंग मांग बढ़ने का संकेत मिलता है। हालांकि, अमेरिकी इकेनॉमिक ग्रोथ को लेकर बनी अनिश्चितता के कारण इन सौदों के पूरे होने में देरी हुई है। पिछले 2 सालों के कंसोलीडेशन बाद आईटी के वैल्यूएशन में सुधार हुआ। अगर अमेरिका में विकास की बेहतर संभावना है, तो कंपनियों की तरफ से होने वाले आईटी खर्च में भी बढ़ोतरी होनी चाहिए। ये आईटी सेक्टर के लिए अच्छा संकेत हो सकता है
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।