Hero MotoCorp के शेयरों की पिटाई 2 अगस्त को भी जारी रही। 11:43 बजे कंपनी के शेयर का प्राइस एनएसई में 2.51 फीसदी गिरकर 3,025 रुपये था। 1 अगस्त को भी यह शेयर काफी गिरा था। इस तरह दो दिन में यह स्टॉक 6 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है। इसकी वजह कंपनी के चेयरमैन पवन मुंजाल के घर पर एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) का छापा है। DRI के मामले की वजह से ये छापे मारे गए हैं। हाल में डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने अघोषित विदेशी मुद्रा के साथ पवन मुंजाल के एक करीबी सहयोगी को पकड़ा था। सूत्रों ने CNBC-TV18 को बताया कि मुंजाल के खिलाफ PMLA के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मनीकंट्रोल ने 15 जून को खबर दी थी कि Hero MotoCorp पर सरकार की करीबी नजर है। मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स (MCA) ने कंपनी के खिलाफ जांच शुरू की थी। इससे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कंपनी के कुछ खास ट्रांजेक्शंस की जांच कर चुका है। 17 जून को Hero MotoCorp ने स्टॉक एक्सचेंज को आधिकारिक रूप से यह जानकारी दी थी कि कंपनी मामलों के मंत्रालय ने उससे संपर्क किया है। उसने कंपनी से कुछ खास जानकारियां मांगी हैं।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पिछले साल मार्च में हीरो मोटोकॉर्प के खिलाफ कुछ सबूत जुटाए थे। इनसे पता चला कि कंपनी कई तरह की वित्तीय अनिमितताओं (Financial Irregularities) में शामिल रही है। इनमें फर्जी खरीद की रिकॉर्डिंग, बड़ी संख्या में अघोषित कैश का आवंटन और एक्वायरिंग एकोमॉडेशन एंट्रीज शामिल थे। सीएनबीसी-टीवी18 ने बताया कि कुल मिलाकर यह रकम 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा थी।