Dividend Stocks: आईटी सेक्टर की कंपनी हेक्यावेयर टेक्नोलॉजीज (Hexaware Technologies) ने वित्त वर्ष 2025 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि कि उसके बोर्ड ने हर शेयर पर 5.75 रुपये का डिविडेंड बांटने का फैसला किया है। यह राशि इसके शेयरों के 1 रुपये के फेस वैल्यू का करीब 575% होगा।
हेक्यावेयर टेक्नोलॉजीज ने बुधवार 1 अक्टूबर को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया, "हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि हमारे बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 1 रुपये के फेस वाले प्रत्येक शेयर पर 5.75 रुपये के दूसरे अंतरिम डिविडेंड देने की सिफारिश की है।"
कंपनी ने यह सूचना बुधवार को शेयर बाजार का कारोबार बंद होने के बाद दी। हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज के शेयर 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ 676.10 रुपये के भाव पर बंद हुए। कंपनी का मार्केट कैप 41,163 करोड़ रुपये रहा।
बता दें कि हेक्यावेयर टेक्नोलॉजीज अपने वित्तीय नतीजों को जनवरी से दिसंबर तक के कैलेंडर वर्ष के आधार पर जारी करती है। हालिया अप्रैल-जून तिमाही 2025 में कंपनी का कॉन्स्टैंट करेंसी के टर्म में रेवेन्यू ग्रोथ 1.3 फीसदी रहा। हालांकि कंपनी के अन्य खर्च इस दौरान बढ़कर 142 करोड़ रुपये पर पहुंच गए, जो एक साल पहले इसी तिमाही में सिर्फ 8.7 करोड़ रुपये थे।
कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) जून तिमाही में गिरकर 404 करोड़ रुपये पर आ गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 431 करोड़ रुपये और मार्च तिमाही में 527.8 करोड़ रुपये था।
EBITDA मार्जिन भी जून तिमाही में घटकर 12.4% पर आ गया, जो इससे मार्च तिमाही के अंत में 16.5% और पिछले साल की इसी तिमाही में 14.7% था।
शेयर लिस्टिंग और प्रदर्शन
Hexaware Technologies के शेयर इसी साल 19 फरवरी 2025 को शेयर बाजारों में लिस्ट हुए। NSE पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 745.50 रुपये के भाव पर हुई, जो इसके इश्यू प्राइस 708 रुपये से लगभग 5.30% कम थी। इसी तरह BSE पर कंपनी के शेयर 3.25% डिस्काउंट के साथ ₹731 पर ओपन हुआ था। अभी भी इसके आईपीओ प्राइस से नीचे बने हुए हैं।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।