Credit Cards

40% तक गिर सकता है इस गेमिंग कंपनी का शेयर! ब्रोकरेज ने दी बेचने की सलाह, बताए कारण

Nazara Technologies Shares: नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 40 प्रतिशत तक की गिरावट आ सकती है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। CLSA ने नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर पर अपनी "अंडरपरफॉर्म (Underperform)" की रेटिंग को बरकरार रखी है और इसके लिए 166 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है

अपडेटेड Oct 02, 2025 पर 2:32 PM
Story continues below Advertisement
Nazara Tech के शेयर बुधवार को 7.6% की तेजी के साथ 274.10 रुपये के भाव पर बंद हुए

Nazara Technologies Shares: नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 40 प्रतिशत तक की गिरावट आ सकती है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। CLSA ने नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर पर अपनी "अंडरपरफॉर्म (Underperform)" की रेटिंग को बरकरार रखी है और इसके लिए 166 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।

हालांकि इसके बावजूद नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों एक दिन पहले बुधवार 1 अक्टूबर को जोरदार उछाल देखने को मिला। कंपनी के शेयर एनएसई पर करीब 7.6 फीसदी की तगड़ी उछाल के साथ 274.10 रुपये के भाव पर बंद हुए।

नई गेमिंग पॉलिसी का असर

CLSA का कहना है कि केंद्र सरकार के नए ऑनलाइन गेमिंग कानून के तहत 1 अक्टूबर 2025 से सभी ऑनलाइन मनी गेम्स पर बैन लगा दिया गया है। हालांकि, सरकार ने यह साफ किया है कि ई-स्पोर्ट्स और दूसरे ऑनलाइन गेम्स को बढ़ावा दिया जाएगा।


बता दें कि फैंटेसी स्पोर्ट्स, रम्मी और पोकर जैसी कंपनियां पहले से ही 28% जीएसटी स्लैब में आती थीं। लेकिन अब इन पर बैन ने इस पूरे सेक्टर को तगड़ा झटका दिया है।

PokerBaazi डील से नुकसान का अनुमान

नजारा टेक ने जनवरी 2025 में पोकरबाजी (PokerBaazi) में 46% हिस्सेदारी खरीदने के लिए 800 करोड़ रुपये का निवेश किया था। CLSA का कहना है कि नए कानून की वजह से कंपनी के पोकराबाजी में किए निवेश को झटका लगेगा। इसके अलावा, नजारा टेक की की तेजी से बढ़ रही ई-स्पोर्ट्स सब्सिडियरी Nodwin में हिस्सेदारी भी अब 50% से नीचे आ गई है।

नजाराटेक की सहयोगी कंपनी मूनशाइन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (पोकरबाजी की पैरेंट कंपनी) ने सरकार के आदेश का पालन करते हुए रियल मनी ऑनलाइन गेमिंग ऑपरेशंस बंद करने का ऐलान किया था।

वैल्यूएशन पर सवाल

नजारा टेक की ई-स्पोर्ट्स रेवेन्यू में जून तिमाही के दौरान Nodwin का योगदान 70 प्रतिशत था। यह पिछले साल की तुलना में 17% ज्यादा था। फिर भी CLSA का मानना है कि नजारा टेक का वैल्यूएशन महंगा है और यह इस समय अपने वित्त वर्ष 2027 के अनुमानित प्राइस-टू-अर्निंग्स के 48 गुना पर ट्रेड हो रहा है।

हालांकि बाकी एनालिस्ट्स की नजारा टेक के शेयर को लेकर मिली जुली राय है। नजारा टेक के शेयर को कवर करने कुल 10 एनालिस्ट्स में से 4 ने इसे "Buy" की रेटिंग दी है, 2 एनालिस्ट्स ने "Hold" की सलाह दी है और 4 एनालिस्ट्स ने "Sell" की रेटिंग दी है।

Nazara Tech के शेयर बुधवार को 7.6 फीसदी की तेजी के साथ 274.10 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस शेयर में हाल ही में स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू जैसे कॉरपोरेट एक्शन देखने को मिले हैं।

यह भी पढ़ें- शेयर बाजार में नई तेजी के लिए नहीं दिख रहे ट्रिगर्स, रेपो रेट में 0.50% कटौती की जरूरत: राघवेंद्र नाथ

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।