Credit Cards

इस साल आईटी कंपनियों में दिखेगी तेजी, ऑटो और एनबीएफसी भी दिखाएंगे दम

महेश पाटिल ने कहा कि पिछले साल ब्याज दर में बढ़त के चक्र के दौरान गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने खराब प्रदर्शन किया था। लेकिन उम्मीद है कि इस साल इनमें तेजी आती दिखेगी। पाटिल ने आगे कहा कि पर्सनल लेंडिंग और माॉर्गेज लेंडिंग में तेजी आती नजर आ रही है। इससे गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को फायदा होगा

अपडेटेड Jun 01, 2023 पर 6:36 PM
Story continues below Advertisement
महेश पाटिल ने आगे कहा कि खासकर पिछले महीने में ग्लोबल आईटी कंपनियों में अच्छी तेजी देखने को मिली है। उनका ये भी मानना है आईटी मार्केट अपने निचले छोर तक पहुंच चुका है। अब यहां से इसमें तेजी देखने को मिलेगी

आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी (Aditya Birla Sun Life AMC) के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफीसर महेश पाटिल का कहना है कि निफ्टी के हेडलाइन रिटर्न में सुस्ती देखने को मिल सकती है। लेकिन जीडीपी के आंकड़े काफी मजबूत है। ये आर्थिक स्थितियों में मजबूती आने का संकेत हैं। सीएनबीसी-टीवी18 से हुई बातचीत में उन्होंनें आगे कहा कि बीएफएसआई (बैंकिंग, वित्तीय सेवा और बीमा), ऑटोमोबाइल, रियल्टी और कैपिटल गुड्स सेक्टर में कोई बड़ा दबाव नहीं देखने को मिल रहा है। आगे इनके प्रदर्शन में मजबूती देखने को मिलेगी

ऑटो सेक्टर को प्रीमियमाइजेशन और कमर्शियल व्हीकल में तेजी से होगा फायदा

महेश पाटिल का कहना है कि वित्त वर्ष 2024 में कंपनियों की कमाई में अच्छी ग्रोथ देखने के मिल सकती है। इसमें भी ऑटो मोबाइस सेक्टर का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहने की संभावना है। ऑटो सेक्टर को प्रीमियम व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल की तेजी का फायदा मिलेगा। पिछले साल दबाव में रही ग्रामीण मांग अभी भी ठीक से रिकवर नहीं हुई है। अगर ग्रामीण मांग बढ़ती है तो दोपहिया वाहनों की मांग में भी सुधार हो सकता है।


Market outlook: वीकली एक्सपायरी पर बाजार में हुई मुनाफावसूली, जानिए 02 जून को कैसी रह सकती है इसकी चाल

आईटी सेक्टर में दिखेगी तेजी

इस बातचीत में महेश पाटिल ने आगे कहा कि खासकर पिछले महीने में ग्लोबल आईटी कंपनियों में अच्छी तेजी देखने को मिली है। उनका ये भी मानना है आईटी मार्केट अपने निचले छोर तक पहुंच चुका है। अब यहां से इसमें तेजी देखने को मिलेगी। उनका मानना है कि इस साल आईटी सेक्टर में प्री-कोविड लेवल की तुलना में भी ज्यादा तेजी देखने को मिलेगा। हालांकि, विदेशी बाजारों में म्यूचुअल फंड निवेश पर कुछ दबाव है।

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां भी दिखाएंगी दम

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के बारे में बात करते हुए पाटिल ने कहा कि पिछले साल ब्याज दर में बढ़त के चक्र के दौरान गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने खराब प्रदर्शन किया था। लेकिन उम्मीद है कि इस साल इनमें तेजी आती दिखेगी। पाटिल ने आगे कहा कि पर्सनल लेंडिंग और माॉर्गेज लेंडिंग में तेजी आती नजर आ रही है। इससे गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को फायदा होगा।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।