Credit Cards

Hindalco के स्टॉक ने 1 साल में दिया 18% रिटर्न, शेयरों में आ सकता है 32% उछाल

हिंडाल्को आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी है। कंपनी का दिसंबर तिमाही में प्रदर्शन शानदार रहा है। विदेशी ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने हिंडाल्को के शेयरों के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। उसने इस स्टॉक के लिए 800 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह स्टॉक बीते एक साल में करीब 18 फीसदी चढ़ा है

अपडेटेड Feb 15, 2025 पर 1:52 PM
Story continues below Advertisement
जेपी मॉर्गन ने इस स्टॉक पर अपनी 'ओवरवेट' रेटिंग बनाए रखी है। उसने स्टॉक के लिए 670 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

अगर आप बेहतरीन प्रदर्शन वाले शेयरों की तलाश में हैं तो हिंडाल्को इंडस्ट्रीज सही स्टॉक हो सकता है। कंपनी का दिसंबर तिमाही में प्रदर्शन शानदार रहा है। विदेशी ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने हिंडाल्को के शेयरों के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। उसने इस स्टॉक के लिए 800 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। उसने कहा है कि दिसंबर तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक रहा है।

कंपनी ने हासिल किया मीनाक्षी ब्लॉक

CLSA ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है, "कंपनी का EBITDA 4,600 करोड़ रुपये रहा जो तिमाही दर तिमाही आधार पर 17 फीसदी ज्यादा है। एबिड्टा उम्मीद के मुताबिक रहा।" Hindalco Industries ने आखिरकार मीनाक्षी कोल ब्लॉक हासिल कर लिया है। जेपी मॉर्गन ने इस स्टॉक पर अपनी 'ओवरवेट' रेटिंग बनाए रखी है। उसने स्टॉक के लिए 670 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इसकी वजह कॉपर सेगमेंट में कंपनी के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।


अमेरिका के टैरिफ बढ़ाने का पड़ सकता है असर

कंपनी के मौजूदा प्रोजेक्ट्स पर अच्छी रफ्तार से काम चल रहा है। लेकिन, एनालिस्ट्स का कहना है कि यह देखना होगा कि अमेरिका के टैरिफ बढ़ाने का असर कंपनी पर कितना पड़ता है। हिंडाल्को को मैनेजमेंट को नोवेलिस का मार्जिन बढ़ने की उम्मीद है। इसकी वजह यह है कि स्क्रैप मेटल के प्राइसेज में गिरावट आने की संभावना है। मीनाक्षी कोल ब्लॉक मिल जाने से इंडियन ऑपरेशन की कॉस्ट में कमी आ सकती है। उधर, जेपी मॉर्गन का कहना है कि अमेरिका के टैरिफ बढ़ाने का ज्यादा असर हिंडाल्को पर नहीं पड़ेगा।

इंडियन बिजनेस का अच्छा प्रदर्शन

मोतीलाल ओसवाल के सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि हिंडाल्को का प्रदर्शन अच्छा रहा है। नोवेलिस का प्रदर्शन थोड़ा कमजोर रहा है, लेकिन कंपनी के इंडियन ऑपरेशन का प्रदर्शन स्ट्रॉन्ग रहा है। अब नजरें अमेरिका के टैरिफ के पड़ने वाले असर पर लगी हैं। हालांकि, अमेरिका में नोवेलविस के जरिए हिंडालको की अपनी क्षमता बढ़ाने की अच्छी गुंजाइश है। इससे कई यूरोपीय कंपनियों के मुकाबले हिंडाल्को बेहतर स्थिति में दिखती है।

यह भी पढ़ें: आखिर कब होगा Market में इस गिरावट का सूर्यास्त? 14 महीनों बाद बाजार पूंजीकरण 3.99 लाख करोड़ डॉलर पर आया

एक साल में 18 फीसदी रिटर्न

कंपनी के एल्युमीनियन बिजनेस के अच्छे प्रदर्शन में एल्युमीनियम की कीमतों में तेजी का बड़ा हाथ है। इसके अलावा कंपनी का प्रोडक्ट मिक्स भी अच्छा है। नोवेलिस की वॉल्यूम ग्रोथ उम्मीद से थोड़ी कम रही है। इसकी वजह वैल्यू-एडेड प्रोडक्ट्स की कम शिपमेंट है। हिंडाल्को के शेयरों ने बीते एक साल में निवेशकों को करीब 18 फीसदी रिटर्न दिया है। 14 फरवरी को कंपनी का स्टॉक मामूली तेजी के साथ 604 रुपये पर बंद हुआ।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।