Hindustan Zinc Shares: हिंदुस्तान जिंक के शेयर 5% तक फिसले, चांदी का भाव 8% तक गिरने से लगा झटका

Hindustan Zinc Shares: हिंदुस्तान जिंक के शेयरों में सोमवार 29 दिसंबर को तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। चांदी की कीमतों में सोमवार को आई तेज गिरावट का असर कंपनी के शेयरों पर भी देखने को मिला। कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान अपने इंट्राडे-हाई से 5 प्रतिशत तक टूट गए। इससे पहले हिंदुस्तान जिंक के शेयरों ने आज कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ की थी

अपडेटेड Dec 29, 2025 पर 3:43 PM
Story continues below Advertisement
Hindustan Zinc Shares: बीते एक महीने में हिंदुस्तान जिंक के शेयरों में लगभग 26% की तेजी आई है

Hindustan Zinc Shares: हिंदुस्तान जिंक के शेयरों में सोमवार 29 दिसंबर को तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। चांदी की कीमतों में सोमवार को आई तेज गिरावट का असर कंपनी के शेयरों पर भी देखने को मिला। कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान अपने इंट्राडे-हाई से 5 प्रतिशत तक टूट गए। इससे पहले हिंदुस्तान जिंक के शेयरों ने आज कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ की थी।

सुबह के कारोबार में कंपनी के शेयर 656.35 रुपये के स्तर तक पहुंच गए, जो इसका नया 52-वीक हाई है। हालांकि इसके बाद मुनाफावसूली और चांदी की कीमतों में कमजोरी के चलते शेयर ने सारी बढ़त गंवा दी। दोपहर के कारोबार में यह करीब 2 प्रतिशत गिरकर 622.25 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर ट्रेड करता दिखा।

चांदी की कीमतों में 8% से ज्यादा की गिरावट

MCX पर मार्च एक्सपायरी वाली चांदी की कीमतों ने शुरुआती कारोबार में ₹2,54,174 प्रति किलो का ऑल-टाइम हाई बनाया था। हालांकि, रिकॉर्ड तेजी के बाद चांदी में तेज मुनाफावसूली देखने को मिली और भाव 8 प्रतिशत से ज्यादा टूटकर ₹2,33,120 प्रति किलो तक आ गया।


मई और जुलाई एक्सपायरी के चांदी कॉन्ट्रैक्ट्स में भी यही रुझान देखने को मिला, जहां दिन के उच्च स्तर से सारी बढ़त खत्म हो गई। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि हाल के दिनों में चांदी ने जबरदस्त बुल रन देखा था, ऐसे में इतनी तेज उछाल के बाद करेक्शन आना स्वाभाविक था।

Hindustan Zinc पर क्यों पड़ा असर?

हिंदुस्तान जिंक देश की सबसे बड़ी चांदी उत्पादक कंपनी है और यह कम से कम 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली रिफाइंड सिल्वर का उत्पादन करती है। पिछले कुछ हफ्तों में कंपनी के शेयरों में आई तेजी का बड़ा कारण चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल रहा है। ऐसे में चांदी के दामों में आई अचानक गिरावट का सीधा असर कंपनी के शेयर भाव पर भी पड़ा।

शेयर का हाल

हालांकि, आज की गिरावट के बावजूद Hindustan Zinc के शेयरों ने हाल के समय में शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले 5 कारोबारी सत्रों में शेयर करीब 4% चढ़ चुका है। बीते एक महीने में इसमें लगभग 26% की तेजी आई है। साल 2025 में अब तक यह स्टॉक करीब 42% का रिटर्न दे चुका है। कंपनी का मौजूदा P/E रेश्यो करीब 26 के आसपास है, जबकि इसका मार्केट कैप ₹2.66 लाख करोड़ से अधिक है।

यह भी पढ़ें- Solarworld Energy Solutions का शेयर बना रॉकेट, ₹725 करोड़ का प्रोजेक्ट मिलने से 14% तक उछला

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।