Home First Finance Shares: ब्लॉक डील के बाद 4.5% उछले शेयर, ₹1307 करोड़ में बिक गई 10.6% हिस्सेदारी

Home First Finance Shares: होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड के शेयरों में आज 11 अगस्त को एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली। इस डील में कंपनी के करीब 1.09 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ, जो कंपनी की लगभग 10.6% हिस्सेदारी के बराबर हैं। यह डील 1,190 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पूरी हुई और इसकी कुल वैल्यू करीब 1,307 करोड़ रुपये रही

अपडेटेड Aug 11, 2025 पर 9:49 AM
Story continues below Advertisement
Home First Finance Shares: जून तिमाही के अंत तक ऑरेंज क्लोव इन्वेस्टमेंट्स BV के पास कंपनी में 10.64% हिस्सेदारी थी

Home First Finance Shares: होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड के शेयरों में आज 11 अगस्त को एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली। इस डील में कंपनी के करीब 1.09 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ, जो कंपनी की लगभग 10.6% हिस्सेदारी के बराबर हैं। यह डील 1,190 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पूरी हुई और इसकी कुल वैल्यू करीब 1,307 करोड़ रुपये रही।

इस ब्लॉक डील के बाद कंपनी के शेयरों में 4.5 फीसदी से अधिक शानदार तेजी देखने को मिली। सुबह 9.40 बजे के करीब, होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी के शेयर 4.63 फीसदी की तेजी के साथ 1,257 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

सूत्रों के मुताबिक, इस ब्लॉक डील के जरिए ऑरेंज क्लोव इन्वेस्टमेंट्स BV ने कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है, जो वारर्बर्ग पिनकस की एक इकाई है। डील के टर्म शीट के अनुसार, इस लेन-देन के लिए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज इकलौती बुक रनर रही।


एक्सचेंज पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, जून तिमाही के अंत तक ऑरेंज क्लोव इन्वेस्टमेंट्स बीवी के पास कंपनी में 10.64% हिस्सेदारी थी। वहीं, प्रमोटरों के पास कंपनी की 12.4% हिस्सेदारी। पिछले 12 तिमाहियों में प्रमोटरों ने धीरे-धीरे कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटाई है।

इसके अलावा कंपनी में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की हिस्सेदारी 37.2%, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) के पास 21.9% हिस्सेदारी थी। जून तिमाही के अंत तक कंपनी में पब्लिक की हिस्सेदारी 28.5% थी।

कंपनी के तिमाही नतीजों की बात करें तो, जून तिमाही में होम फर्स्ट फाइनेंस का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 35.5% बढ़कर 118.8 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 87.7 करोड़ रुपये रहा था। नेट इंटरेस्ट इनकम 32.8% बढ़कर 194 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 146 करोड़ रुपये था।

कंपनी का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) जून तिमाही के अंत में 13,479 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 28.6% अधिक है।

पिछले एक साल में कंपनी के शेयर लगभग 23.75% चढ़े हैं, हालांकि पिछले एक महीने में इनमें 9% की तेज गिरावट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें- फटाफट चेक करें 15 स्टॉक्स की लिस्ट, 4 दिनों में बीत जाएगी बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Aug 11, 2025 9:49 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।