Hot Stocks: शॉर्ट टर्म में हासिल करना चाहते हैं 15% तक रिटर्न तो इन शेयरों पर लगाएं दांव

Hot Stocks:अतुल ऑटो अपने ऑल टाइम हाई पर दिख रहा है। ये इस स्टॉक में मजबूती कायम रहने के संकेत हैं। राउंडिंग बॉटम पैटर्न के नेकलाइन को टेस्ट करने के बाद इस स्टॉक में तेजी देखने को मिली है। ये ब्रेक आउट 10 अक्टूबर 2022 को देखने को मिला था। स्टॉक मे अभी और तेजी की संभावना दिख रही है

अपडेटेड Feb 10, 2023 पर 2:45 PM
Story continues below Advertisement
Hot Stocks:केपीआईटी टेक्नोलॉजीज ने हायर हाईज और हायर लोज फॉर्मेशन बनाना जारी रखा है। ये इस स्टॉक में मजबूती बने रहने का संकेत है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Vidnyan Sawant, GEPL Capital

    Hot Stocks: ऐसा लगता है कि वीकली चार्ट पर निफ्टी ने 16747 (सितंबर 2022) से 18887 (नवंबर 2022) तक की पिछली तेजी के 61.8 फीसदी फाइबोनैचि रिट्रेसमेंट स्तर (Fibonacci retracement level) पर सपोर्ट हासिल कर लिया है। इसके अलावा ये डिसेंडिंग ट्रेंड लाइन के अनुरूप भी है, जो रुख में बदलाव को दर्शाता है। निफ्टी ने वीकली चार्ट पर एक इन साइड बार कैंडल बनाया है। ये कीमतों में वोलैटिलिटी में कमी आने का संकेत है। निफ्टी पिछले कुछ हफ्तों से अपने 20-week SMA (simple moving average)के आसपास घूम रहा है। येय बाजार में दिशाहीनता का संकेत है।

    मोमंटम इंडीकेटर RSI (relative strength index) 50 के स्तर के आसपास स्थित है। ये मीडियम से शॉर्ट टर्म में बाजार में कमजोरी कायम रहने के संकेत हैं।


    अब निफ्टी के लिए 18000 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। उसके बाद अगला रेजिस्टेंस 18265 पर है। नीचे की तरफ इसके लिए 17652 पर पहला और 17353 पर अगला बड़ा सपोर्ट है। ओवरऑल ट्रेंड और इंडीकेटर्स से मिल रहे संकेतों के आधार पर लगता है कि निफ्टी शॉर्ट से मीडियम टर्म में 17652 –18265 के दायरे में घूमता दिख सकता है।

    GEPL Capital के विज्ञान सावंत की शॉर्ट टर्म पिक्स जिनमें 2-3 हफ्तों में हो सकती है जोरदार कमाई

    Atul Auto: अतुल ऑटो अपने ऑल टाइम हाई पर दिख रहा है। ये इस स्टॉक में मजबूती कायम रहने के संकेत हैं। राउंडिंग बॉटम पैटर्न के नेकलाइन को टेस्ट करने के बाद इस स्टॉक में तेजी देखने को मिली है। ये ब्रेक आउट 10 अक्टूबर 2022 को देखने को मिला था। स्टॉक मे अभी और तेजी की संभावना दिख रही है। विज्ञान सावंत की अतुल ऑटो में 330 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 440 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। 2-3 हफ्तों में ही ये शेयर 18 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

    Trade Spotlight: जुबिलेंट फूडवर्क्स, पेटीएम और जेएसडब्ल्यू एनर्जी में अब क्या करें?

    Action Construction Equipment: इस स्टॉक में भी तेजी का ट्रेंड जारी है। वीकली टाइमफ्रेम पर RSI बुलिश रिवर्सल दिखा रहा है जो कीमतों में आती तेजी का संकेत है। एक्शन कंस्ट्रक्शन में विज्ञान सावंत की 350 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 440 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। 2-3 हफ्तों में ही ये शेयर 15 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

    KPIT Technologies:केपीआईटी टेक्नोलॉजीज ने हायर हाईज और हायर लोज फॉर्मेशन बनाना जारी रखा है। ये इस स्टॉक में मजबूती बने रहने का संकेत है। इस स्टॉक में इसके लाइफ हाई पर कप एंड हैंडल पैटर्न से एक ब्रेक आउट देखने को मिला है। ये इस शेयर में तेजी की शुरुआत का संकेत है। ऐसे में केपीआईटी टेक्नोलॉजीज में विज्ञान सावंत की 770 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 960 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। 2-3 हफ्तों में ही ये शेयर 17 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।