Nifty में 20,000 के मनोवैज्ञानिक लेवल के करीब प्रॉफिट बुकिंग हो रही है। लेकिन, मार्केट में कमजोरी के संकेत नहीं हैं। निफ्टी का 20-डे मूविंग एवरेज (20-DMA) यानी 19,500 एक अहम लेवल है, क्योंकि इस लेवल पर सपोर्ट दिख रहा है। अगर निफ्टी इस लेवल के नीचे चला जाता है तो बाजार में करेक्शन दिख सकता है। तेजी की स्थिति में 19,800 पर रेसिस्टेंस है। इसे पार करने के बाद अगला रेसिस्टेंस 20,000 पर है। Bank Nifty का प्रदर्शन अपेक्षाकृत अच्छा है। इसके लिए 45,000 से 45,200 के बीच सपोर्ट है। अगर बैंक निफ्टी इस लेवल के नीचे चला जाता है तो इंडेक्स में बड़ी गिरावट आ सकती है। तेजी की स्थिति में बैंक निफ्टी के लिए 46,600 पर रेसिस्टेंस है। इस लेवल को पार कर जाने के बाद 47,000 पर रेसिस्टेंस मिलेगा।
मार्केट पार्टिसिपेंट्स को अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के फैसले पर नजर रखनी चाहिए। फेडरल रिजर्व की फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की दो दिन की बैठक शुरू हो गई है। इंटरेस्ट रेट्स को लेकर कमेटी के फैसले इंडिया के समय के अनुसार 26 जुलाई को देर रात आएंगे। इसके अलावा इनवेस्टर्स को अलग-अलग शेयरों के जून तिमाही के नतीजों पर रिएक्शन के लिए तैयार रहना चाहिए। फिलहाल F&O एक्सपायरी से पहले एफएंडओ के संकेत न्यूट्रल हैं।
Swastika Investmart के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौड़ का मानना है कि निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में शानदार मुनाफा मिल सकता है:
Bikaji Foods International
इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 488 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 556 रुपये है। इसमें 447 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। शॉर्ट टर्म में Bikaji Foods के शेयरों में 14 फीसदी तक कमाई का मौका दिख रहा है। यह स्टॉक हाई वॉल्यूम के साथ कई महीनों के कंसॉलिडेशन से बाहर आया है। डेली चार्ट पर इसमें इनवर्स हेड एंड शॉल्डर पैटर्न फॉर्मेशन का ब्रेकआउट दिखा है। इस स्टॉक का स्ट्रक्चर फायदेमंद दिख रहा है। इसकी वजह यह है कि इसमें इसके सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर कारोबार हो रहा है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI की पॉजिशन पॉजिटिव है। MACD करेंट स्ट्रेंथ को सपोर्ट कर रहा है।
Hindustan Oil Exploration Company
इस शेयर में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 230 रुपये है। इसमें 210 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 264 रुपये है। इसमें अगले 2-3 हफ्तों में 15 फीसदी तक कमाई हो सकती है। Hindustan Oil के शेयर ने वीकली चार्ट पर स्ट्रॉन्ग वॉल्यूम के साथ एक महीने के कंसॉलिडेशन से ब्रेकआउट दिखाया है। इस शेयर का ओवरऑल स्ट्रक्चर डेली चार्ट पर बहुत क्लासिकल है। पैटर्न 250 रुपये के टारेगट का संकेत दे रहा है। इस शेयर में 264 रुपये तक जाने की संभावना दिख रही है।
इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 501 रुपये है। इसमें 460 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 584 रुपये है। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 16 फीसदी तक की कमाई हो सकती है। Maharashtra Seamless के स्टॉक डेली चार्ट पर ट्रायंग्ल फॉर्मेशन से ब्रेकआउट किया है। इस दौरान वॉल्यूम भी ज्यादा रहा है। यह ब्रेकआउट इस स्टॉक में शॉर्ट से लेकर लॉन्ग टर्म में पॉजिटिव आउटलुक का संकेत देता है। इसके अलावा इस स्टॉक में इसके सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर कारोबार हो रहा है। इससे भी बुलिश सेंटिमेंट का पता चलता है। RSI और MACD भी करेंट मोमेंटम को सपोर्ट कर रहे हैं।
डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।