Nifty बीते हफ्ते कमजोरी के साथ बंद हुआ। वीकली चार्ट पर इसने शूटिंग स्टार पैटर्न दिखाया। हालांकि, इस पैटर्न का तभी मतलब होता है जब कैंडल का लो टूट जाता है, जो फिलहाल नहीं दिख रहा है। Nifty का प्राइमरी ट्रेंड बुलिश है, क्योंकि यह अपने 20, 50,100 और 100-डे EMA से ऊपर बना हुआ है। निफ्टी का 20-DEMA अभी 18,465 पर है और जब तक गिरावट की स्थिति में यह लेवल टूट नहीं जाता, हम निफ्टी के शॉर्ट टर्म में बुलिश ट्रेंड में बने रहने की उम्मीद कर सकते हैं।
मार्केट में अच्छी बात यह दिख रही है कि चढ़ने वाले शेयरों की संख्या गिरने वालों के मुकाबले काफी ज्यादा है। अभी NSE500 के 69 फीसदी स्टॉक्स अपने 200 DEMA से ऊपर बने हुए हैं। अपने 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचने वाले NSE के शेयरों की संख्या भी बढ़ रही है। इसके अलावा ये दोनों आंकड़े अब भी ओवरबॉट जोन से दूर हैं। Nifty Smallcap Index पिछले 11 हफ्तों से लगातार बढ़ रहा है।
डेरिवेटिव की बात करें तो पुट-कॉल रेशियो 1 से नीचे है, जो अभी ओवरबॉट नहीं है। इंडेक्स फ्यूचर्स में FIIs का लॉन्ग और शॉर्ट का रेशियो 0.86 है, जो यह दिखाता है कि FIIs लॉन्ग के मुकाबले शॉर्ट ज्यादा कैरी कर रहे हैं। ग्लोबल मार्केट से किसी तरह के पॉजिटिव संकेत से FIIs की तरफ से इंडेक्स फ्यूचर्स में नई शॉर्ट कवरिंग दिख सकती है।
उपर्युक्त स्थितियों को देखते हुए हमारा मानना है कि हालांकि इंडेक्स में मोमेंटम में थोड़ी कमी आई है, लेकिन निफ्टी अब भी अपट्रेंड में है। शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स को निफ्टी में 18,465 पर स्टॉपलॉस के साथ लॉन्ग बनाए रखना चाहिए। तेजी की स्थिति में हम इस महीने निफ्टी को पहले 18,887 और उसके बाद 19,000 की तरफ बढ़ते देख सकते हैं।
HDFC Securities के सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट विनय रजनी का मानना है कि शॉर्ट टर्म में निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है:
इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 132.90 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 153 रुपये है। इसमें 121 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 15 फीसदी कमाई हो सकती है। पांच हफ्ते के कंसॉलिडेशन के बाद यह स्टॉक ने तेजी का ट्रेंड शुरू किया है। यह अपने सभी अहम एवरेजेज से ऊपर है। इससे ऑल टाइमफ्रेम पर बुलिस ट्रेंड जारी रहने का संकेत मिलता है। MACD और RSI जैसे इंडिकेटर्स और ओसिलेटर्स वीकली चार्ट पर बुलिश हो चुके हैं। यह स्टॉक वीकली और मंथली चार्ट पर हायर टॉप और हायर बॉटम बनाता आ रहा है। मिडकैप आईटी का प्रदर्शन अच्छा है। आगे भी प्रदर्शन अच्छा बने रहने की उम्मीद है।
इस शेयर में खरीदारी की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 646.80 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 710-750 रुपये है। इसमें 600 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। शॉर्ट टर्म में इसमें 16 फीसदी कमाई की जा सकती है। इस शेयर का प्राइमरी ट्रेंड बुलिश है, क्योंकि यह वीकली चार्ट पर हायर टॉप और हायर बॉटम बनाता आ रहा है। शेयर का प्राइस इसके सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर बना हुआ है। यह ऑल टाइम फ्रेम पर बुलिश ट्रेंड जारी रहने का संकेत देता है। शेयर की कीमत बढ़ने के साथ इसमें वॉल्यूम भी बढ़ रहा है। डेली और वीकली चार्ट पर इंडिकेटर्स और ओसिलेटर्स बुलिश हो गए हैं।
इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 315.2 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 342 रुपये है। इसमें 301 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। शॉर्ट टर्म में इसमें 8.5 फीसदी रिटर्न कमाने का मौका दिख रहा है। 2 जून को इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर अपनी डाउन ट्रेंडलाइन को तोड़ दिया। ब्रेकआउट के बाद इसने कुछ तेजी दिखाई थी उसके बाद रनिंग करेक्शन में चला गया था। यह स्टॉक अपने 50-डे EMA के स्ट्रॉन्ग सपोर्ट लेवल से ऊपर है। MACD और RSI जैसे इंडिकेटर्स और ओसिलेटर्स डेली चार्ट पर बुलिश हो गए हैं।
(डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।)