Get App

Hot Stocks: 2-3 हफ्तों में ही करना चाहते हैं डबल डिजिट कमाई तो इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव

Hot Stocks: इंडेक्स फ्यूचर्स में FIIs की शॉर्ट पोजीशन अपने मल्टीमंथ हाई पर पहुंच गई है। ऐसे में अगर बाजार को बजट पसंद आता है तो फिर इसमें हमें एक शॉर्ट कवरिंग रैली देखने को मिल सकती है

Pravesh Gourअपडेटेड Feb 01, 2023 पर 11:38 AM
Hot Stocks: 2-3 हफ्तों में ही करना चाहते हैं डबल डिजिट कमाई तो इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव
Hot Stocks: केपीआईटी टेक्नोलॉजीज में 695 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 874 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें

PRAVESH GOUR Swastika Investmart

Hot Stocks: निफ्टी 17400 के ऊपर टिका हुआ है। अब इसके लिए 200-DMA यानी 17300 के आसपास बड़ा सपोर्ट देखने को मिल रहा है। ऊपर की तरफ 17,950–18,000 के जोन में निफ्टी के लिए रजिस्टेंस दिख रहा है। अगर निफ्टी इस जोन को पार कर लेता है तो फिर इसमें हमें एक शॉर्ट-कवरिंग रैली आती दिखेगी और ये तेजी 18200-18500 की तरफ जाती दिखेगी।

दूसरी तरफ क्लोजिंग बेसिस पर Bank Nifty भी 40000 के मनोवैज्ञानिक सपोर्ट को बनाए हुए है। जबकि इसका 200-DMA 39000 के आसपास स्थित है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 41500 के आसपास स्थित 100-DMA निफ्टी के लिए बाधा बना हुआ है। अगर निफ्टी ये बाधा पार कर लेता है तो फिर अगली तेजी में निफ्टी 42000–42500 की तरफ जाता दिख सकता है।

उधर इंडेक्स फ्यूचर्स में FIIs की शॉर्ट पोजीशन अपने मल्टीमंथ हाई पर पहुंच गई है। ऐसे में अगर बाजार को बजट पसंद आता है तो फिर इसमें हमें एक शॉर्ट कवरिंग रैली देखने को मिल सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें