भारतीय शेयर बाजार बुधवार 1 फरवरी को बजट के दिन बढ़त के साथ खुला और सेंसेक्स 60,000 के स्तर के पार चला गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का संसद में बजट भाषण शुरू होने के बाद यह तेजी और बढ़ गई और सेंसेक्स 600 अंकों से अधिक की उछाल के साथ 60,156.17 अंक पर पहुंचा। खबर लिखे जाने तक यह आज का इसका उच्च स्तर था। सुबह सवा 11 बजे तक, बीएसई सेंसेक्स करीब 606.01 अंकों की उछाल के साथ 60,155.91 अंक पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी करीब 144.30 अंक उछलकर 17,806.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
अधिकतर ग्लोबल शेयर मार्केट्स भी बुधवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक की बैठक से पहले हरे निशान में कारोबार करते दिखे। शुरुआती कारोबार में, बीएसई का सेंसेक्स करीब 470 अंकों की उछाल के साथ 60,001.17 अंक पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी करीब 105 अंक उछलकर 17,766.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
एशियन बाजारों में, जापान का निक्केई हरे निशान में था और 49 अंक बढ़कर कारोबार कर रहा था। अमेरिकी बाजारों में, डॉउ जोंस 368 अंक ऊपर बंद हुआ था, नैस्डैक अपने समापन में 190 अंक बढ़ा, न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज चढ़ा और 217 अंक ऊपर बंद हुआ, जबकि S&P मंगलवार को 58 अंक चढ़कर बंद हुआ। कंपनियों की मजबूत कमाई और महंगाई के उत्साहजनक आंकड़ों के दम पर मंगलवार को अमेरिकी शेयरों में तेजी रही।
वहीं यूरोपीय बाजारों में, FTSE 13 अंक नीचे लुढ़क गया जबकि CAC और Deutsche Borse हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में 2023-24 का केंद्रीय बजट पेश करते हुए मौजूदा वित्त वर्ष में देश की जीडीपी 7 फीसदी रहने की उम्मीद है। बता दें कि यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट है। ऐसे में इस बजट को खासा उम्मीदों के साथ देखा जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि बजट में करदाताओं को और राहत मिलेगी क्योंकि सरकार आम आदमी की जेब में कुछ पैसा डालने पर विचार कर सकती है। ऐसी उम्मीदें हैं कि सरकार घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को प्रोत्साहित करने के लिए कुछ वस्तुओं पर आयात शुल्क भी बढ़ा सकती है।