Credit Cards

Hot Stocks: निफ्टी ऑल टाइम हाई की ओर, शॉर्ट टर्म में जोरदार कमाई के लिए इन स्टॉक्स पर रहे नजर

Hot Stocks: निफ्टी ने 18000 और 18100 की बड़ी बाधा को तोड़ दिया है। यहां से अब इसमें और तेजी की संभावना बनती है। आगे हमें निफ्टी 18600 के अपने ऑल टाइम हाई को पार करके और ऊपर जाता नजर आ सकता है

अपडेटेड Nov 09, 2022 पर 9:51 AM
Story continues below Advertisement
ट्रेडर्स को सलाह होगी कि वो निफ्टी में क्लोजिंग बेसिस पर 17900 के स्टॉपलॉस के साथ लॉन्ग पोजीशन होल्ड करें
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    NANDISH SHAH

    Hot Stocks: सोमवार को निफ्टी में लगातार दूसरे दिन बढ़त देखने को मिली थी। बाजार को बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑटो, रियल एस्टेट और तेल गैस शेयरों से मदद मिली। पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से एक दायरे में घूमने के बाद सोमवार के कारोबारी सत्र के आखिरी दौर में निफ्टी ने ऊपर की तरफ ब्रेकआउट देते हुए 44 अंक की बढ़त के साथ क्लोजिंग की। सोमवार को निफ्टी 17 जनवरी 2022 के बाद अपने हाईएस्ट लेवल पर बंद हुआ। डेली चार्ट पर हायर टॉप और हायर बॉटम जैसे पॉजिटिव चार्ट पैटर्न सुरक्षित बने हुए हैं। इसके अलावा 50 Day EMA भी अपने 200 Day EMA के ऊपर टिका हुआ है, जो निफ्टी में लॉन्ग टर्म बुलिश ट्रेंड बने रहने का संकेत है।

    RSI और MFI जैसे मोमेटंम इंडीकेटर भी डेली चार्ट पर करेंट अपट्रेंड में टिकाऊपन का संकेत दे रहे हैं। डेरिवेटिव आकंड़ों पर नजर डालें तो 17900-18000 की स्ट्राइक पर हमें काफी एग्रेसिव पुट राइटिंग देखने को मिली है। यह लेवल 17959 के हाल के स्विंग लो के साथ संयोग करता है। ऐसे में नीचे की तरफ अब निफ्टी के लिए 17900 और 18000 पर पहला सपोर्ट दिख रहा है।


    Stock market: निफ्टी-बैंक निफ्टी में आज कैसे हो सकती है कमाई, कौन से लेवल हैं अहम-जानें एक्सपर्ट की राय

    कुल मिलाकर देखें तो निफ्टी ने 18000 और 18100 की बड़ी बाधा को तोड़ दिया है। यहां से अब इसमें और तेजी की संभावना बनती है। आगे हमें निफ्टी 18600 के अपने ऑल टाइम हाई को पार करके और ऊपर जाता नजर आ सकता है। ट्रेडर्स को सलाह होगी कि वो निफ्टी में क्लोजिंग बेसिस पर 17900 के स्टॉपलॉस के साथ लॉन्ग पोजीशन होल्ड करें।

    आज की तीन टॉप शॉर्ट टर्म कॉल्स जिनमें 3-4 हफ्ते में मिल सकता है 10 फीसदी तक रिटर्न

    Minda Corporation: Buy | LTP: Rs 205 | मिंडा कॉर्पोरेशन में 195 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ 218-225 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 10 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    Rallis India: Buy | LTP: Rs 226.45 | रैलिस इंडिया में 213 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ 242-250 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 10 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    EIH: Buy | LTP: Rs 185 | EIH में 174 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ 200-210 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 14 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।