Hot Stocks: इन तीन शेयरों में निवेश की सलाह, शॉर्ट टर्म में बन सकता है मोटा पैसा

Nifty Bank इंडेक्स में इस हफ्ते 4.4 फीसदी की गिरावट आई। Hourly चार्ट पर हम एक पॉजिटिव RSI डाइवर्जेन्स देख रहे हैं, जो आने वाले सत्रों में 52,000-52,500 जोन की ओर संभावित उछाल का संकेत देता है। पटेल ने शॉर्ट टर्म में मुनाफा कमाने के लिए यहां तीन स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी है

अपडेटेड Oct 06, 2024 पर 4:23 PM
Story continues below Advertisement
पिछले हफ्ते की भारी गिरावट के बाद निफ्टी के 25500 की ओर वापस लौटने की उम्मीद है।

Stocks to Buy: पिछले हफ्ते की भारी गिरावट के बाद निफ्टी के 25500 की ओर वापस लौटने की उम्मीद है। ये कहना है आनंद राठी में इक्विटी रिसर्च के सीनियर मैनेजर जिगर एस पटेल का। निफ्टी 50 इंडेक्स में सिर्फ चार कारोबारी दिनों में 1100 से ज्यादा अंकों की गिरावट आई है। यह 4 अक्टूबर को समाप्त हफ्ते में वापस 25000 के करीब आ गया है। पटेल ने शॉर्ट टर्म में बाजार में उछाल की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि कुछ फैक्टर्स आने वाले हफ्ते में 25300-25500 जोन की ओर उछाल की संभावना का संकेत देते हैं। 25500 से ऊपर की क्लोजिंग इंडेक्स को 26000 और उससे आगे की ओर ले जा सकता है। हालांकि, हम 26000 के स्तर के करीब फिर से सतर्क होने की सलाह देंगे, क्योंकि मंथली RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) 80 के करीब पहुंच रहा है। नीचे की ओर इमिडिएट सपोर्ट 24800-24600 पर देखे जा रहे हैं।

इसी तरह, निफ्टी बैंक इंडेक्स में इस हफ्ते 4.4 फीसदी की गिरावट आई। Hourly चार्ट पर हम एक पॉजिटिव RSI डाइवर्जेन्स देख रहे हैं, जो आने वाले सत्रों में 52,000-52,500 जोन की ओर संभावित उछाल का संकेत देता है। पटेल ने शॉर्ट टर्म में मुनाफा कमाने के लिए यहां तीन स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी है।

JK Paper


Image306102024

एक्सपर्ट्स ने जेके पेपर लिमिटेड के शेयरों में नियर टर्म में तेजी की उम्मीद जताई है। पिछले एक महीने से यह स्टॉक 445 रुपये से 475 रुपये के बीच कंसोलिडेशन रेंज में ट्रेड कर रहा है और हाल ही में यह इस जोन से बाहर निकल गया है, जो संभावित तेजी का संकेत देता है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयर 5.86 फीसदी की बढ़त के साथ 489.95 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इंडिकेटर्स के आधार पर 482 रुपये से 492 रुपये की रेंज में स्टॉक में एक लॉन्ग पोजिशन लेने की सिफारिश की गई है। स्टॉक के लिए Buy रेटिंग के साथ 535 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया गया है, जबकि 463 रुपये पर स्टॉप लॉस रखने की सलाह दी गई है।

Som Distilleries and Breweries

Image406102024

सोम डिस्टिलरीज एंड ब्रूवरीज के शेयरों में भी एक्सपर्ट्स ने तेजी की उम्मीद जताई है। यह शेयर बीते शुक्रवार को 1.24 फीसदी गिरकर 111.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। मई 2024 में यह शेयर 149 रुपये के करीब अपने हाई पर पहुंच गया था, हालांकि यह अब इस लेवल से करीब 29 फीसदी डाउन है। इस तेज गिरावट ने शेयर को सपोर्ट पर लाकर 105-108 रुपये की रेंज में ट्रिपल बॉटम पैटर्न बना दिया। एक्सपर्ट्स ने स्टॉक के लिए 132 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है। वहीं 101 रुपये पर स्टॉप लॉस रखने की सलाह दी गई है।

Bank of Baroda

Image506102024

बैंक ऑफ बड़ौदा में करीब तीन महीने से चल रहा सुस्ती का दौर खत्म होने वाला है, क्योंकि डेली चार्ट पर बुलिश पैटर्न बन रहा है। शेयर ने 230-235 रुपये के जोन में ट्रिपल बॉटम स्ट्रक्चर बनाया है, जो एक मजबूत रिवर्सल संकेत है जो दिखाता है कि डाउनवर्ड ट्रेंड समाप्त हो सकता है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयर 2.24 फीसदी की बढ़त के साथ 250.55 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। एक्सपर्ट्स ने स्टॉक में 270 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है और 239 रुपये पर स्टॉप लॉस रखने के लिए कहा है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।