Hot Stocks : जुलाई सीरीज में निफ्टी में 26100 का स्तर मुमकिन, इन दो शेयरों में हो सकती है जोरदार कमाई

Stock market : Nifty में सितंबर 2024 के बाद की हाइएस्ट वीकली क्लोजिंग देखने को मिली। इससे इस बात की पुष्टि होती है कि ये ब्रेकआउट केवल सिम्बोलिक न होकर स्ट्रक्चरल था। वीकली चार्ट पर इंडेक्स ने एक बड़ी बुलिश कैंडल बनाई है,जो मोमेंटम में मजबूती और नए सिरे से खरीदारी आने का संकेत है

अपडेटेड Jun 29, 2025 पर 10:37 AM
Story continues below Advertisement
पिछले 18 सालों के आंकड़ों पर नजर डालें तो जुलाई महीने में अक्सर निफ्टी के लिए पॉजिटिव रुझान देखने को मिला है। 14 मौकों पर, इंडेक्स ने 4.60 फीसदी की औसत बढ़त के साथ पॉजिटिव क्लोजिंग की है

Market trend : बाजार की आगे दिशा और दिशा पर बात करते हुए एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह ने कहा कि निफ्टी पिछले हफ्ते रेंजबाउंड कारोबार से बाहर निकलकर तेज उछाल दिखाई और 2.09 फीसदी की बढ़त के साथ 25,600 अंक से ऊपर बंद हुआ। इससे भी बड़ी बात यह है कि इसमें सितंबर 2024 के बाद की हाइएस्ट वीकली क्लोजिंग देखने को मिली। इससे इस बात की पुष्टि होती है कि ये ब्रेकआउट केवल सिम्बोलिक न होकर स्ट्रक्चरल था। वीकली चार्ट पर इंडेक्स ने एक बड़ी बुलिश कैंडल बनाई है,जो मोमेंटम में मजबूती और नए सिरे से खरीदारी आने का संकेत है।

यह ब्रेकआउट फाइनेंशियल, प्राइवेट बैंक, तेल और गैस, इंफ्रा और ऑटो जैसे शेयरों में आई तेजी के दम पर आया है। इनमें से कई सेक्टरों में अपने खुद के ब्रेकआउट पैटर्न भी देखने को मिले है। मजबूत टेक्निकल इंडीकेटरों और सेक्टोरल भागीदारी के दम पर निफ्टी में आने वाले हफ्तों में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। शॉर्ट टर्म में निफ्टी 25,800 छू सकता है। इसके बाद यह 26,100 तक पहुंच सकता है। नीचे की ओर इसके लिए 25,400-25,350 के जोन में तत्काल सपोर्ट है।

ऐतिहासिक रूप से जुलाई महीने में इक्विटी बाजारों का प्रदर्शन कैसा रहा है और क्या आपको जुलाई 2025 में भी इसी तरह का रुझान रहने की उम्मीद है?


इस पर सुदीप ने कहा कि पिछले 18 सालों के आंकड़ों पर नजर डालें तो जुलाई महीने में अक्सर निफ्टी के लिए पॉजिटिव रुझान देखने को मिला है। 14 मौकों पर, इंडेक्स ने 4.60 फीसदी की औसत बढ़त के साथ पॉजिटिव क्लोजिंग की है। जबकि केवल 4 मौकों पर, यह 2.37 फीसदी की औसत गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ है। जुलाई सीरीज में निफ्टी का औसत रिटर्न 3.05 फीसदी रहा है। निफ्टी इंडेक्स में पिछले 18 सालो में जुलाई में 7.20 फीसदी की औसत वोलैटिलिटी प्रदर्शित की है।

पिछले आंकड़ों की बात करें बैंक निफ्टी ने पिछले 18 सालों में जुलाई में पॉजिटिव रुझान दिखाया है। 18 बार में 13 बार यह हरे निशान में बंद हुआ है। इस दौरान बैंक निफ्टी में औसतन 4.52 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। जबकि 5 बार यह लाल निशान में बंद हुआ है। इस दौरन औसत गिरावट 3.58 पीसदी रही है। जुलाई सीरीज में बैंक निफ्टी का एवरेज रिटर्न 2.27 फीसदी रहा है। हालांकि, बैंक निफ्टी ने पिछले 18 सालों में लगभग 10 फीसदी की औसत वोलैटिलिटी दिखाई है।

जुलाई महीने के लिए अपनी दो टॉप पिक्स बताते हुए सुदीप ने कहा कि उन्हें अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज (Apollo Hospitals Enterprises) और ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्यूटिकल्स (Glaxosmithkline Pharmaceuticals) के शेयर पसंद हैं।

अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज : डेली स्केल पर स्टॉक ने मजबूत वॉल्यूम के साथ-साथ असेंडिंग ट्राइएंगल पैटर्न ब्रेकआउट दिया है। वर्तमान में, स्टॉक सभी मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा हैऔर ये एवरेज बढ़ते क्रम में हैं। डेली आरएसआई ने 2 महीने का कंसोलिडेशन ब्रेकआउट भी दिया है,जो अपसाइड मोमेंटम में तेजी आने का संकेत है। ऐसे में इस स्टॉक में 7,080 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ 7,320-7,280 रुपये के स्तर पर खरीदारी (एक्युमुलेशन) करने की सलाह होगी। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 7,750 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है।

Bank Nifty निफ्टी दिवाली क पहले छू सकता है 60000 का स्तर, इन चार शेयरों में होगी बंपर कमाई

ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्यूटिकल्स : इस स्टॉक ने हाल ही में अपने 34-डे ईएमए स्तर के पास एक मजबूत बेस बनाया है और उसके बाद ऊपर की ओर बढ़ना शुरू कर दिया है। सपोर्ट जोन के पास स्टॉक में खरीदारी आती है, ये ट्रेंड बदलने का संकेत है। डेली आरएसआई 60 अंक से ऊपर बढ़ गया है और यह बढ़ते क्रम में है। ये भी एक तेजी का संकेत है। वर्तमान चार्ट फॉर्मेशन को ध्यान में रखते हुएइस स्टॉक में अगले कुछ कारोबारी सत्रों में तेजी जारी रहने की संभावना है। ऐसे में इस स्टॉक में 3,330 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ 3,450-3,430 रुपये के स्तर पर खरीदारी (एक्युमुलेशन) करने की सलाह होगी। शॉर्ट टर्म में इस शेयर में 3,600 रुपये के स्तर देखने को मिल सकता है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Sudhanshu Dubey

Sudhanshu Dubey

First Published: Jun 29, 2025 10:35 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।