Hot stocks: ये 10 शेयर 3-4 हफ्तों में ही दे सकते हैं डबल डिजिट रिटर्न, अपने पोर्टफोलियों में जरूर करें शामिल
Hot stocks: मार्केट एक्सपर्ट्स का रुख तेजी का बना हुआ है, लेकिन उनकी यह भी सलाह है कि इस समय पोजिशन को हल्का बनाए रखने की जरूरत है। मनीकंट्रोल आपके लिए अगले 3-4 हफ्ते के नजरिए से अच्छे रिटर्न की संभावना वाले 10 स्टॉक की एक सूची लेकर आया है। स्टॉक के रिटर्न की गणना के लिए 12 जनवरी के क्लोजिंग प्राइस को आधार बनाया गया है
Hot stocks:गोदरेज प्रॉपर्टीज में 2,185 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 2,500 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह है। अगले 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 10 फीसदी रिटर्न मिल सकता है
Hot stocks : लंबे समय के बाद टेक शेयरों में आए सुपर रन के दम पर तेजड़ियों की मजबूत वापसी की जिसके चलते बाजार 12 जनवरी को खत्म हुए हफ्ते में एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी 22,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के करीब पहुंच गया है। उनका मानना है कि निफ्टी के लिए 21,800-21,700 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा। इसके बाद 21,500 अंक पर बड़ा सपोर्ट है। निफ्टी आगे हमें 22,000-22,200 की ओर जाता दिख सकता है। इसके बाद इसमें कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है।
पिछले हफ्ते के दौरान, निफ्टी 50 इंडेक्स 0.85 फीसदी चढ़कर 21,894.55 के नए क्लोजिंग लेवल पर बंद हुआ। डेली चार्ट पर इसने लॉन्ग लोअर शैडो के साथ बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। इसने लगातार सातवें हफ्ते हायर हाईज बनाना जारी रखा।
एंजल वन के ओशो कृष्ण का कहना है कि इस समय निफ्टी 22,000 के मील के पत्थर से बस एक कदम दूर है। मजबूत मार्केट सेटअप को देखते हुए लगता है कि 15 जनवरी से शुरू हुए इस हफ्ते में निफ्टी 22,100-22,150 का टारगेट हासिल कर सकता है। उनका मानना है कि 21,800-21,750 के स्तर पर निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट है। जबकि 21,600-21,500 के जोन में बड़ा सपोर्ट है।
आनंद राठी के जिगर पटेल, ओशो की तुलना में और ज्यादा आशावादी दिखते हैं, उनका कहना है कि वर्तमान हफ्ते में निफ्टी में 22,000 से ऊपर की रैली देखने को मिल सकती है और ये 22,200-22,400 की ओर बढ़ता नजर आ सकता है। उनका मानना है कि एफआईआई इंडेक्स फ्यूचर्स के लॉन्ग-शॉर्ट रेशियो को देखने से पता चलता है कि निफ्टी में अभी कुछ और तेजी की संभावना है, लेकिन यह रैली का अंतिम चरण हो सकता है। इसके बाद बाजार में जोरदार मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है।
मार्केट एक्सपर्ट्स का रुख तेजी का बना हुआ है, लेकिन उनकी यह भी सलाह है कि इस समय पोजिशन को हल्का बनाए रखने की जरूरत है। मनीकंट्रोल आपके लिए अगले 3-4 हफ्ते के नजरिए से अच्छे रिटर्न की संभावना वाले 10 स्टॉक की एक सूची लेकर आया है। स्टॉक के रिटर्न की गणना के लिए 12 जनवरी के क्लोजिंग प्राइस को आधार बनाया गया है। आइए डालते हैं इस सूची पर एक नजर -
आशिका ग्रुप के ओंकार पाटिल की पसंद
गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties):गोदरेज प्रॉपर्टीज में 2,185 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 2,500 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह है। ओंकार पाटिल का मानना है कि अगले 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 10 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। गोदरेज प्रॉपर्टीज का स्टॉक हायर हाई और हायर लो फॉर्मेशन के साथ तेजी के मूड में है। इस तेजी को ट्रेडिंग वॉल्यूम में बढ़ोतरी का भी सपोर्ट हासिल है। ये इस में बढ़ते लॉन्ग बिल्ड-अप का संकेत है। इसके अलावा यह स्टॉक लगातार अपने 12-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (ईएमए) से ऊपर बना हुआ है। ये भी तेजी जारी रहने का संकेत है।
महानगर गैस (Mahanagar Gas): ओंकार पाटिल का कहना है कि महानगर गैस में अगले 3-4 हफ्तों में 9 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। यह स्टॉक 1,000-1,150 रुपये के रेंज के भीतर एक बड़े कंसोलीडेशन से सफलतापूर्वक बाहर आचुका है। इसकी कीमत में हालिया बढ़ोतरी के साथ-साथ ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी काफी बढ़त हुई है। आगे स्टॉक में 1,375 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है। डेली क्लोजिंग बेसिस पर स्टॉप-लॉस 1,210 रुपये पर होना चाहिए।
ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries): ग्रासिम इंडस्ट्रीज में भी ओंकार की खरीदारी की सलाह है। कहना है कि ग्रासिम में अगले 3-4 हफ्तों में 9 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। इस शेयर में ट्रेंड बदलने के साथ तेजी का रुख भी बढ़ने लगा है। इसके अलावा, आरएसआई का 50 के लेवल से ऊपर जाना मौजूदा तेजी में बढ़त का संकेत है। उम्मीद है कि ये स्टॉक जल्द ही 2,300 रुपये के स्तर तक जाता दिख सकता है। स्टॉक में डेली क्लोजिंग बेसिस पर 2,030 रुपये पर स्टॉप-लॉस लगाने की सलाह होगी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नंदीश शाह की पसंद
पावर मेक प्रोजेक्ट्स (Power Mech Projects): पावर मेक प्रोजेक्ट्स में नंदीश शाह की 5,150-5,350 रुपये के लक्ष्य के लिए, 4,380 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की सलाह है। उनका मानना है कि अगले 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 13 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है। वीकली लाइन चार्ट पर शेयर का भाव हाई वॉल्यूम के साथ अब तक के हाई लेवल पर बंद हुआ। वीकली चार्ट पर स्टॉक बुलिश हायर टॉप और बॉटम बना रहा है। मोमेंटम इंडिकेटर्स और ऑसिलेटर्स भी स्टॉक में मजबूती दिखा रहे हैं।
सुप्रजीत इंजीनियरिंग (Suprajit Engineering):सुप्रजीत इंजीनियरिंग में भी नंदीश शाह की 435-455 रुपये के लक्ष्य के लिए, 380 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की सलाह है। उनका मानना है कि अगले 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 12 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है। स्टॉक वीकली चार्ट पर डाउनवर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन से ब्रेकआउट देता दिखा है जो 28 जुलाई, 2023 और 8 सितंबर, 2023 को खत्म हुए हफ्ते के हाई के करीब है। स्टॉक का ट्रेंड पाॉजिटिव है। आरएसआई और एमएफआई (मनी फ्लो इंडेक्स) जैसे मोमेंटम इंडीकेटर और ऑसिलेटर भी तेजी के मोड में हैं और वीकली चार्ट पर 60 से ऊपर बने हुए हैं। ये भी पॉजिटिव संकेत है।
शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Shipping Corporation of India): शिपिंग कॉर्पोरेशन में भी नंदीश की खऱीदारी की सलाह है। उनकी राय है कि ये शेयर 3-4 हफ्तों में 15 फीसदी रिटर्न दे सकता है। ऐसे में स्टॉक में 186-198 रुपये रुपए के टारगेट के लिए 160 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ खरीदारी की जानी चाहिए। ये स्टॉक वीकली चार्ट पर 164 रुपये के आसपास स्थित मल्टीपल रजिस्टें को पार कर गया है। स्टॉक का प्राइमरी ट्रेंड पॉजिटिव है क्योंकि ये स्टॉक अपने सभी लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर दिख रहा है।
कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान की पसंद
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank):पंजाब नेशनल बैंक में श्रीकांत चौहान की 105 रुपये के टारगेट के लिए, 94 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी की सलाह है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 3-4 हफ्तों में 7.4 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। अपनी हाई से टूटने के बाद काउंटर ने अपने डिमांड जोन से वापसी की और इसमें निचले स्तरों से लगातार सुधार देखने को मिला। इसके अलावा डेली चार्ट पर काउंटर ने अपने स्लेपिंग चैनल फॉर्मेशन से ब्रेकआउट दिया है। ये एक अच्छा संकेत है। काउंटर में मौजूदा स्तरों से तेजी के नए दौर का संकेत मिल रहा है।
एल एंड टी फाइनेंस होल्डिंग्स (L&T Finance Holdings): एल एंड टी फाइनेंस में भी श्रीकांत चौहान की 180 रुपये के टारगेट के लिए 160 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी की सलाह है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 3-4 हफ्तों में 7.4 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। स्टॉक आराम से अपने शॉर्ट टर्म मूविंग से ऊपर बंद हुआ है। इसलिए, स्टॉक में मौजूदा स्तरों से और तेजी आने की संभावना है।
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries): हिंडाल्को इंडस्ट्रीज में श्रीकांत चौहान की 625 रुपये के टारगेट के लिए 560 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी की सलाह है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 3-4 हफ्तों में 7.4 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। हाल ही में ऊपरी स्तर से काउंटर में आई बिकवाली के बाद गिरावट थम गई है। डेली चार्ट पर काउंटर को सपोर्ट मिला है और वॉल्यूम के साथ स्टॉक अपने अहम सपोर्ट से वापसी करता दिखा है। यह फॉर्मेशन मौजूदा स्तरों से स्टॉक में आगे और तेजी का संकेत दे रहा है।
सैमको सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव विश्लेषक अश्विन रमानी की पसंद
इंफोसिस (Infosys): अश्विन रमानी का कहना है कि आईटी दिग्गज इंफोसिस 17 अप्रैल, 2023 को 1,185 रुपये का लो बनाने के बाद से हायर हाई हायर लो में आगे बढ़ रहा है। 1,613 रुपये के मौजूदा बाजार भाव (सीएमपी) के साथ स्टॉक में 1,600 रुपये के स्तर के आसपास कई रजिस्टेंस है। स्टॉक अप्रैल 2022 से इस लेवल के ऊपर बने रहने के लिए संघर्ष कर रहा है। स्टॉक के लिए अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट 1,600 स्ट्राइक पर पर जो स्टॉक के लिए रजिस्टेंस बन गया है। फ्यूचर ओपन इंटरेस्ट (ओआई) ने वॉल्यूम में बढ़ोतरी के सपोर्ट से इंडेक्स फ्यूचर्स में नए लॉन्ग पोजीशन बनने का संकेत दिया। 1,600 स्ट्राइक पर मजबूत पुट राइटिंग के साथ शॉर्ट कवरिंग इस स्टॉक में तेजी के नए चरण का रास्ता खोल सकता है। मौजूदा स्तर से आने वाली फॉलो अप बाइंग अगले एक महीने में स्टॉक को ऊपर की तरफ 1,750 रुपये के स्तर तक ले जा सकती है। नीचे की ओर 1,550 रुपये का स्तर पर स्टॉक के लिए सपोर्ट दिख रहा है। मौजूदा स्तर पर 1,550 रुपये के स्टॉपलॉस और 1,750 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी करने की सलाह है।
जस्ट डॉयल (Just Dial) : जस्ट डॉयल में अश्विन की 840 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 1050 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। अश्विन का मानना है कि 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 20 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।