Get App

Hot Stocks Today : स्टोव क्राफ्ट, RITES और Gujarat Alkalies के स्टॉक्स पर दांव लगाने से 16% तक कमाई हो सकती है

Hot Stocks Today : निफ्टी 16 अक्टूबर को 19 प्वाइंट्स गिरकर 19,731 पर बंद हुआ। हालांकि, इन तीन सत्रों में मोमेंटम कमजोर बना रहा। निफ्टी में 200 के सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव दिखा। Nifty Midcap और Smallcap सूचकांकों में भी सीमित दायरे में कारोबार दिखा। 19,845 को पार करने के बाद निफ्टी में फिर से बुलिश मोमेंटम की शुरुआत हो सकती है। गिरावट की स्थिति में 19,480 सपोर्ट का काम करेगा। बीते हफ्ते बुलिश रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न बनाने के बाद Nifty और NSE500 ने फॉलो-अप गेंस दिखाए हैं

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Oct 17, 2023 पर 5:40 PM
Hot Stocks Today : स्टोव क्राफ्ट, RITES और Gujarat Alkalies के स्टॉक्स पर दांव लगाने से 16% तक कमाई हो सकती है
Hot Stocks Today : निफ्टी के लिए सपोर्ट 19,480 पर दिख रहा है। यह डेली चार्ट्स पर पिछला स्विंग लो है। अभी NSE500 के करीब 90 फीसदी स्टॉक्स में उनके 200-DMA के ऊपर ट्रेड हो रहा है। इससे मार्केट के ब्रेड्थ (breadth) का पता चल

Hot Stocks Today : Nifty50 में 16 अक्टूबर को लगातार तीसरे सत्र गिरावट आई। यह 19 प्वाइंट्स गिरकर 19,731 पर बंद हुआ। हालांकि, इन तीन सत्रों में मोमेंटम कमजोर बना रहा। निफ्टी में 200 के सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव दिखा। Nifty Midcap और Smallcap सूचकांकों में भी सीमित दायरे में कारोबार दिखा। 19,845 को पार करने के बाद निफ्टी में फिर से बुलिश मोमेंटम की शुरुआत हो सकती है। गिरावट की स्थिति में 19,480 सपोर्ट का काम करेगा। बीते हफ्ते बुलिश रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न बनाने के बाद Nifty और NSE500 ने फॉलो-अप गेंस दिखाए हैं। इससे शॉर्ट-टर्म बुलिश ट्रेडर्स की उम्मीद बनी हुई है। पिछले 15 दिनों में निफ्टी अपने 50-डे EMA के आसपास बना हुआ है। इससे शॉर्ट टर्म में कंसॉलिडेशन का संकेत मिलता है। Bank Nifty की बात करें तो यह अपने 50-डे EMA (44,624) के ऊपर बने रहने में नाकाम रहा है। शॉर्ट टर्म में निफ्टी को 19,840 पर रेसिस्टेंस मिल सकता है। इसे पार करने के बाद यह 20,000 की तरफ बढ़ सकता है।

निफ्टी के लिए सपोर्ट 19,480 पर दिख रहा है। यह डेली चार्ट्स पर पिछला स्विंग लो है। अभी NSE500 के करीब 90 फीसदी स्टॉक्स में उनके 200-DMA के ऊपर ट्रेड हो रहा है। इससे मार्केट के ब्रेड्थ (breadth) का पता चलता है। मार्केट में आगे सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव की संभावना दिख रही है। हालांकि, खास स्टॉक्स में बुलिश एक्शंस दिख सकते हैं। ट्रेडर्स को मिडकैप और स्मॉलकैपस सेगमेंट में स्टॉक्स का चुनाव करने में सावधानी बरतना ठीक रहेगा। इसकी वजह यह है कि मार्केट अभी कंसॉलिडेशन के फेज में है। ट्रेडर्स 19,480 पर स्टॉपलॉस के साथ निफ्टी में लॉन्ग पॉजिशन बनाए रख सकते हैं।

HDFC Securities के सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट विनय रजनी का मानना है कि कुछ स्टॉक्स में कमाई हो सकती है। उन्होंने शॉर्ट टर्म में अच्छा मुनाफा कमाने के लिए निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें