Credit Cards

Defence Stocks to Buy: रीरेटिंग के लिए तैयार है यह डिफेंस स्टॉक, पिछले 2 साल में दे चुका है 4 गुना रिटर्न

Data Patterns Shares: इस डिफेंस स्टॉक का भाव दिसंबर 2021 में आईपीओ आने के बाद से अबतक करीब 4 गुना बढ़ चुका है। पिछले एक महीने में यह स्टॉक 2,500 रुपये के उच्च स्तर से फिसलकर 2,029 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आ गया है। फिलहाल यह अपनी वित्त वर्ष 2025 की अनुमानित कमाई के करीब 40 गुना पर कारोबार कर रहा है, जो वाजिब वैल्यूएशन दिखता है

अपडेटेड Oct 16, 2023 पर 5:59 PM
Story continues below Advertisement
Data patterns को डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट में अपने प्रतिद्वंदियों पर मजबूत बढ़त हासिल है

Data Patterns Shares: डेटा पैटर्न्स का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) दिसबंर 2021 में आया था। मनीकंट्रोल प्रो ने उस वक्त इस आईपीओ को लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी थी। आईपीओ आने के बाद से अबतक, पिछले 2 सालों में डेटा पैटर्न्स का शेयर करीब चार गुना बढ़ चुका है। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे इसकी मजबूत अर्निंग ग्रोथ, बढ़ता ऑर्डर बुक, क्षमता विस्तार और डिफेंस सेक्टर पर सरकार के हालिया जोर मुख्य वजह है। डेटा पैटर्न्स ने डिफेंस सेक्टर में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। कंपनी रडार, मिसाइल सबसिस्टम, लड़ाकू जेट आदि के लिए अहम इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स की सप्लाई करती है।

कंपनी की सबसे बड़ी ताकत इसका अनुभवी मैनेजमेंट, वैल्यू वाले प्रोडक्ट ऑफर करने पर फोकस और ऑर्गनाइजेशन के अंदर रिसर्च व इनोवेशन पर खासा जोर है। दिसंबर 2021 में आईपीओ के दौरान इसकी ऑर्डर बुक करीब 550 करोड़ रुपये थी। तब से इसमें भारी इजाफा हुआ है और यह अभी करीब 1,000 करोड़ रुपये के पास है। यह इसके सालाना रेवेन्यू से करीब दो गुना अधिक है।

ऑर्डर डिलीवरी पर जोर

जून 2023 में खत्म हुई तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में 31.2 फीसदी की मजबूत ग्रोथ दर्ज की गई। ऐसा कंपनी के मजूबत ऑर्डर बुक, बेहतर ऑर्डर डिलीवरी और क्षमता में विस्तार के चलते हो सका। कंपनी अपने कारोबार को तेजी से बढ़ाने में सफल रही, लेकिन इसके साथ लागत बढ़ने, सप्लाई के मोर्चे पर चुनौतियों और अन्य फ्रंट-लोडेड लागत (प्लांट और प्रोडक्ट डेवलपमेंट से जुड़े), के चलते इसके EBITDA मार्जिन 0.05 फीसदी की मामूली कमी के साथ 31 प्रतिशत पर रहा।


यह भी पढ़ें- Gati Limited के शेयर बने रॉकेट, एक झटके से 14% से ज्यादा भागे स्टॉक

यह अच्छी बात रही कि लागत और उसके असर को लेकर कोई बड़ी चिंता नहीं दिखी। वहीं दूसरी तरफ कंपनी की कारोबार से आय (कैश इन बुक) और अन्य स्रोतों से आय में करीब 6 गुना की बढ़ोतरी हुई है, जिससे इसे अपना शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर करीब 81 फीसदी बढ़ाने में मदद मिली।

कंपनी की अर्निंग को लेकर संभावनाएं

डेटा पैटर्न्स का ऑर्डर बुक और ऑर्डर इनफ्लो दोनों काफी मजबूत बना हुआ है। वित्त वर्ष 2024 की जून तिमाही में, कंपनी का ऑर्डर इनफ्लो सालाना आधार पर करीब 3 गुना बढ़कर 132.7 करोड़ रुपये रहा। कंपनी विभिन्न सेगमेंट के ग्राहकों को अपने प्रोडक्ट मुहैया करा अब एक बड़ी भूमिका निभा रही है और इस तरह घरेलू बाजार में डिफेंस से जुड़े मौकों के एक बड़े हिस्से को आकर्षित कर रही है। इसके अलावा क्षमता विस्तार का पूरा असर जल्द ही इसके रेवेन्यू और मार्जिन पर दिखाई देने की उम्मीद है।

डेटा पैटर्न्स के हालिया वित्तीय आंकड़ों को आप नीचे दिए चार्ट में देख सकते हैं-

Data Pattern 161023_003

डेटा पैटर्न्स के वित्त वर्ष 2026 तक के अर्निंग अनुमानों को आप नीच दिए चार्ट में देख सकते हैं-

Data Pattern 161023_001

कंपनी ऑर्डर डिलीवरी को तेज करने पर काम कर रही है। कंपनी ने अगले साल तक करीब 100 और इंजीनियरों को हायर करने की योजना बनाई है। कंपनी ने हाल ही में QIP के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इन पैसों का इस्तेमाल नए प्रोडक्ट्स और टेक्नोलॉजीज (जैसे सैटेलाइट टेक्नोलॉजी) के विकास पर होगा। इससे न केवल कंपनी को अपनी प्रतिद्वंदी कंपनियों पर बढ़त हासिल करने में मदद मिलेगी, बल्कि आने वाले सालों में इसे अपने स्केल को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। इन सबको देखते हुए कुल मिलाकर कमाई का अर्निंग आउटलुक मजबूत बना हुआ है।

वैल्यूएशन

पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 2,500 रुपये के उच्च स्तर से घटकर 2,029 रुपये पर आ गया है। अब यह स्टॉक अपनी वित्त वर्ष 2025 की अनुमानित कमाई के करीब 40 गुना पर कारोबार कर रहा है। कंपनी की बिजनेस क्वालिटी, मैनजमेंट, डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट में मजबूत उपस्थिति, उच्च रिटर्न रेशियो, अच्छी ऑर्डर बुक और मजबूत अर्निंग आउटलुक को देखते हुए यह वैल्यूएशन वाजिब लगता है।

Data Pattern 161023_002

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।