लॉजिस्टिक्स कंपनी गति लिमिटेड (Gati Limited) के शेयरों में सोमवार 16 अक्टूबर को बड़ी बढ़त देखने को मिली। शेयर 14 प्रतिशत तक उछलकर 168 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। इस तेजी की प्रमुख वजह जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही (Q2FY24) में सालाना आधार पर कंपनी के वॉल्यूम में आया 18 प्रतिशत का उछाल है। BSE पर गति लिमिटेड का शेयर सोमवार को बढ़त के साथ 149.55 रुपये पर खुला। कारोबार की शुरुआत में ही इसने पिछले बंद भाव 147.35 रुपये से 14 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी के साथ 168.10 रुपये का मार्क छू लिया। NSE पर शेयर सुबह 148.30 रुपये पर खुला और फिर इसने पिछले बंद भाव 147.40 रुपये से 14 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 168.30 रुपये का मार्क टच किया।
13 अक्टूबर को कंपनी की ओर से शेयर बाजारों को दी गई एक सूचना में कहा गया कि प्री-फेस्टिव ऑर्डर काफी अच्छे रहे हैं। इसके कारण सितंबर 2023 तिमाही में मजबूत वॉल्यूम दर्ज किया गया। मैनेजमेंट को उम्मीद है कि चालू माह में भी यह ट्रेंड जारी रहेगा।
कंपनी के शेयर ने 52 सप्ताह का उच्च स्तर 27 अक्टूबर 2022 को छुआ था, जब यह बीएसई पर 184.45 और एनएसई पर 184.50 रुपये तक गया था। वहीं 52 सप्ताह का निचला स्तर 27 मार्च 2023 को दर्ज किया गया, जब बीएसई पर शेयर 97.65 और एनएसई पर 97.50 रुपये तक आया था। पिछले 6 माह में गति लिमिटेड के शेयर में 42 प्रतिशत की मजबूती देखने को मिली है।
कुल वॉल्यूम सितंबर 2023 में 109 kt
सरफेस और एयर एक्सप्रेस का वॉल्यूम मिलाकर गति लिमिटेड का कुल वॉल्यूम सितंबर 2023 में 109 kt रहा। यह सितंबर 2022 के मुकाबले 8 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी ने त्योहारी वॉल्यूम-बेस्ड ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स फुलफिलमेंट के लिए अपनी नेटवर्क क्षमता में 20-25 प्रतिशत की वृद्धि की है। मकसद, पीक सीजन लोड को एकोमोडेट करना और बेहतर डिलीवरी इफीशिएंसी बिल्ड करना है।