हैवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी Skipper Ltd के शेयरों में आज 16 अक्टूबर को 3 फीसदी से अधिक की रैली आई है। इस समय यह स्टॉक 3.39 फीसदी बढ़कर 234.65 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने कहा है कि उसे 588 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस खबर के चलते निवेशक आज स्टॉक में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इसके साथ ही, कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2,396.32 करोड़ रुपये हो गया है।
स्किपर लिमिटेड ने कहा कि उसे पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (PGCIL) और अन्य ग्राहकों से डोमेस्टिक ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) सेगमेंट में 468 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। इसके साथ ही कंपनी को इंटरनेशनल T&D बिजनेस से भी 120 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। स्किपर लिमिटेड के डायरेक्टर शरण बंसल ने कहा, "हम डोमेस्टिक और इंटरनेशनल T&D मार्केट्स से 588 करोड़ के नए ऑर्डर मिलने से खुश हैं।"
इस साल मिला कुल 1803 करोड़ रुपये का ऑर्डर
बंसल ने कहा कि टीएंडडी बिजनेस में लगातार ऑर्डर मिलने के कारण इस साल कुल 1803 करोड़ रुपये के ऑर्डर हासिल हुए, जो कि एक साल पहले की अवधि की तुलना में 200 फीसदी अधिक है। बंसल ने कहा, "हमें उम्मीद है कि भविष्य में कुछ और ऑर्डर के साथ डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों मार्केट्स में T&D ऑर्डर में मोमेंटम जारी रहेगी।"
स्किपर लिमिटेड पावर ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन, टेलीकॉम और रेलवे स्ट्रक्चर का मैन्युफैक्चरर है। कंपनी का कहना है कि उसका बिजनेस लैटिन अमेरिका, पश्चिम एशिया, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और उत्तरी अमेरिका जैसे क्षेत्रों तक फैला हुआ है।