Hot Stocks Today : एक्सिस बैंक, GSFC और AMI Organics के स्टॉक्स 2-3 हफ्तों में दे सकते हैं शानदार मुनाफा

Hot Stocks Today : निफ्टी का इंटरमीडियट ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है। यह अपने 50, 100 और 200-डे EMA से ऊपर बना हुआ है। वीकली चार्ट पर 14 वीक RSI 71.64 पर है। इससे यह पता चलता है कि यह बहुत ज्यादा ओवरबॉट नहीं है। ऐसे में इंटरमीडियट टर्म में इसमें तेजी की गुंजाइश है

अपडेटेड Sep 20, 2023 पर 9:41 AM
Story continues below Advertisement
Hot Stocks Today : 19,800-20,000 के लेवल पर एग्रेसिव पुट राइटिंग देखने को मिली है। गिरावट की स्थिति में निफ्टी को 19,770-20,000 पर इंटरमीडियट सपोर्ट मिलेगा। अगले कुछ दिनों में करेक्शन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि निफ्टी 20,600 के इंटरमीडियट टारगेट की तरफ कदम बढ़ाने की कोशिश कर सकता है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Hot Stocks Today : Nifty  में पिछले तीन दिन से जारी तेजी पर 18 सितंबर को ब्रेक लगा। इसकी वजह विदेश से आने वाली खबरें थीं। निफ्टी 59 प्वाइंट्स गिरकर 20,133 पर बंद हुआ था। 17 सितंबर को विदेशी स्टॉक्स के प्रमुख सूचकांक गिरकर बंद हुए थे। पांच देशों के केंद्रीय बैंकों की बैठक से पहले निवेशक ग्रोथ को लेकर चिंतित हैं। ट्रेडर्स ने इस वजह से कुछ मुनाफावसूली की। केंद्रीय बैंकों की बैठक के नतीजों से पता चलेगा कि इनफ्लेशन को काबू में करने की उनकी कोशिशें कितनी कामयाब हुई हैं। इस बीच, निफ्टी का इंटरमीडियट ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है। यह अपने 50, 100 और 200-डे EMA से ऊपर बना हुआ है। वीकली चार्ट पर 14 वीक RSI 71.64 पर है। इससे यह पता चलता है कि यह बहुत ज्यादा ओवरबॉट नहीं है। ऐसे में इंटरमीडियट टर्म में इसमें तेजी की गुंजाइश है।

    डेरिवेटिव की बात करें तो 19,800-20,000 के लेवल पर एग्रेसिव पुट राइटिंग देखने को मिली है। गिरावट की स्थिति में निफ्टी को 19,770-20,000 पर इंटरमीडियट सपोर्ट मिलेगा। अगले कुछ दिनों में करेक्शन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन हमारा मानना है कि निफ्टी 20,600 के इंटरमीडियट टारगेट की तरफ कदम बढ़ाएगा। ट्रेडर्स को गिरावट आने पर लॉन्ग एक्युमुलेट करने की सलाह है। इसके लिए क्लोजिंग बेसिस पर 19,770 पर स्टॉपलॉस लगाना होगा।

    पिछले हफ्ते Nifty Midcap और Smallcap सूचकांकों का प्रदर्शन Nifty के मुकाबले कमजोर रहा। हमारा मानना है कि अगले कुछ हफ्तों में इनका प्रदर्शन कमजोर बना रहेगा। उसके बाद ही इनमें फिर से तेजी देखने को मिलेगी। फिलहाल हमारी सलाह लार्जकैप को वरीयता देने की है।


    सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट नंदीश शाह का मानना है कि मौजूदा माहौल में कुछ स्टॉक्स में मुनाफा कमाने के मौके दिख रहे हैं। उन्होंने निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है। उनका कहना है कि इससे शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है:

    AMI Organics

    इस स्टॉक में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1,302 रुपये है। इसमें 1,220 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 1,393-1,460 रुपये है। AMI Organics के स्टॉक में शॉर्ट टर्म में 12 फीसदी कमाई हो सकती है। इस स्टॉक ने मंथली चार्ट पर ब्रेकआउट किया है। इसने 1,270 रुपये के रेसिस्टेंस लेवल को तोड़ा है। मोमेंटम इंडिकेटर्स RSI(11) और MFI(मनी फ्लो इंडेक्स 10) वीकली चार्ट पर 50 के ऊपर हैं। इससे इस स्टॉक के करेंट अपट्रेंड में स्ट्रेंथ दिख रहा है। यह अगर 1,368 रुपये के अपने पिछले हाई को पार कर जाता है तो इसमें तेजी जारी रह सकती है।

    GSFC

    इस शेयर को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 172 रुपये है। इसमें 160 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 186-195 रुपये है। GSFC के स्टॉक में 2-3 हफ्तों में 12 फीसदी मुनाफा मिल सकता है। इस शेयर ने मंथली चार्ट पर ब्रेक आउट किया है। इसमें हाल में रनिंग करेक्शन दिखा है, जो हमारा मानना है कि खरीदारी का मौका है। इस शेयर का प्राइमरी ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है, क्योंकि यह 100 और 200-डे EMA से ऊपर बना हुआ है। शॉर्ट से मीडियम टर्म चार्ट पर इस स्टॉक में पॉजिटिव ट्रेंड दिख रहा है।

    Axis Bank

    इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1,025 रुपये है। इसमें 970 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 1,085-1,130 रुपये है। इस स्टॉक में अगले 2-3 हफ्ते में 10 फीसदी कमाई हो सकती है। इसने वीकली चार्ट पर ब्रेकआउट किया है। उसके बाद यह ऑल-टाइम हाई पर बंद हुआ है। Axis Bank का प्राइमरी ट्रेंड पॉजिटिव दिख रहा है। इसकी वजह यह है कि अपने अपने 100 और 200-डे EMA से ऊपर बना हुआ है। वीकली चार्ट पर इस स्टॉक ने हायर टॉप हायर बॉटम फॉर्मेशन बनाया है।

    डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।