Hot Stocks Today : Nifty में 27 दिसंबर को शानदार तेजी आई। पुट राइटर्स ने 21,500 पर बड़ी पॉजिशन बनाई है। इसके अलावा डेली चार्ट पर कंसॉलिडेशन से ब्रेकआउट देखने को मिला। रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) एक बुलिश क्रॉसओवर का संकेत दे रहा है। निफ्टी के लिए तेजी की स्थिति में 21,750-21,800 की रेंज दिख रही है। सपोर्ट लेवल 21,500 प्वाइंट्स है। हाल में Bank Nifty में डेली चार्ट पर कंसॉलिडेशन से ब्रेकआउट दिखा है। यह लगातार अपने अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर बना हुआ है। इसके लिए तेजी की स्थिति में 48,500 और 48,800 के टारगेट्स दिख रहे हैं। 48,000 सपोर्ट बेस होगा।
LKP Securities के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट रूपक डे का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है। शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई के लिए उन्होंने निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है :
इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 741 रुपये है। इसमें 719 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 800 रुपये है। Tata Motors के स्टॉक पर दांव लगाने से अगले 2-3 हफ्तों में 8 फीसदी कमाई हो सकती है। इस स्टॉक ने हाल में अच्छी तेजी दिखाई है। इसमें सेंटिमेंट पॉजिटिव दिख रहा है, क्योंकि प्राइस लगातार अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर बना हुआ है। डेली चार्ट पर RSI ने बुलिश क्रॉसओवर का संकेत दिया है। कुछ हफ्तों में इस स्टॉक के 800 रुपये पर पहुंच जाने की उम्मीद है। इसे 719 रुपये पर सपोर्ट मिलेगा।
इस स्टॉक में निवेश की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 3,188 रुपये है। इसमें 3,100 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 3,360/3,530 रुपये है। MCX India के शेयरों पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में 11 फीसदी मुनाफा हो सकता है। यह शेयर पिछले कुछ दिनों में अपने अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर बना रहा है। इससे पॉजिटिव ट्रेंड की पुष्टि होती है। RSI ने बुलिश क्रॉसओवर का संकेत दिया है। इससे अगले कुछ हफ्तों में ट्रेंड पॉजिटिव रहने की उम्मीद है। यह 3,360-3,530 रुपये के लेवर की तरफ बढ़ने की कोशिश कर सकता है। इसे 3,100 रुपये पर सपोर्ट मिलेगा।
इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 5,796 रुपये है। इसमें 5,600 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 6,400 रुपये है। Apar Industries के स्टॉक्स पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में 10 फीसदी कमाई हो सकती है। डेली चार्ट पर सॉलिड बेस बनाने के बाद इस स्टॉक ने तेजी दिखाई है। इससे बढ़ते बुलिश ट्रेंड का संकेत मिलता है। RSI ने बुलिश क्रॉसओवर दिखाया है। इससे अगले कुछ हफ्तों में पॉजिटिव ट्रेंड जारी रहने की उम्मीद है। तेजी में यह स्टॉक 6,400 रुपये की तरफ बढ़ने की कोशिश करेगा। इसे 5,600 रुपये पर सपोर्ट मिलेगा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।