Hot Stocks Today : Nifty प्रॉफिट बुकिंग के बीच बीते हफ्ते आधा फीसदी गिरा। 28 जुलाई को यह 19,650 के करीब बंद हुआ। हाल में आई तेजी के बाद इस करेक्शन की उम्मीद की जा रही थी। तकनीकी रूप से मार्केट थकान के बाद अभी सांस लेने की कोशिश कर रहा है। चार्ट स्ट्रक्चर आगे पॉजिटिव ट्रेंड का संकेत दे रहा है। मार्केट में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। निफ्टी जब तक 19,500 के सपोर्ट लेवल के ऊपर बना रहता है बाजार में कोई बड़ी मुश्किल नहीं दिख रही। तेजी की स्थिति में 19,800-20,000 पर बड़ा रेसिस्टेंस है। इस लेवल को पार करने के बाद निफ्टी में तेजी का नया चरण शुरू हो सकता है। हमारी सलाह है कि अभी गैर-जरूरी रिस्क लेने से बचना चाहिए, क्योंकि फिलहाल मार्केट में खरीदारी के लिहाज से भरोसा नहीं दिख रहा है।
Angel One के सीनियर एनालिस्ट (टेक्निकल एंड डेरिवेटिव रिसर्च) ओशो कृषन का मानना है कि मौजूदा माहौल में कुछ स्टॉक्स में शार्ट टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है:
इस शेयर में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 620 रुपये है। इसका स्टॉपलॉस 620 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 715-730 रुपये है। इस स्टॉक में 9 फीसदी कमाई अगले 2-3 तीन हफ्तों में हो सकती है। Torrent Power के शेयर में 28 जुलाई को स्ट्रॉन्ग कंसॉलिडेशन ब्रेकआउट देखने को मिला है। इस दौरान वॉल्यूम भी अच्छा रहा है। हालिया मूव के बाद यह शेयर व्यापक टाइम फ्रेम पर अपनी गिरावट से 50 फीसदी से ज्यादा रिकवर हो चुका है। इस स्ट्रॉन्ग रिबाउंड का संकेत है। इस शेयर में अपट्रेंड जारी रहने की उम्मीद दिखती है।
डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।