Get App

Hot Stocks Today : कुछ ही दिनों में ये तीन स्टॉक्स भर देंगे आपकी झोली, एक्सपर्ट ने दी है दांव लगाने की सलाह

Hot Stocks Today : निफ्टी के लिए सपोर्ट 20,850 पर है। इस लेवल के टूटने पर शॉर्ट टर्म में निफ्टी में अच्छा करेक्शन दिख सकता है। दूसरी तरफ 21,000 को पार करने के बाद बुलिश ट्रेंड की दोबारा शुरुआत हो सकती है। बैंक निफ्टी में हायर लेवल पर मुनाफावसूली देखने को मिली है। इसकी वजह RBI की मानेटॉरी पॉलिसी से निकलने वाले संकेतों का इंतजार हो सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 07, 2023 पर 7:28 PM
Hot Stocks Today : कुछ ही दिनों में ये तीन स्टॉक्स भर देंगे आपकी झोली, एक्सपर्ट ने दी है दांव लगाने की सलाह
Hot Stocks Today : जब तक बैंक निफ्टी 46,400 से ऊपर बना रहेगा आउटलुक पॉजिटिव बना रहेगा। बैंक निफ्टी के लिए रेसिस्टेंस 47,250 पर है। इस लेवल को पार करने के बाद यह 48,000 की तरफ कदम बढ़ा सकता है।

Hot Stocks Today : Nifty ने डेली चार्ट पर एक हैंगिंग मैन पैटर्न बनाया है। यह बेयरिश रिवर्सल की संभावना का संकेत है। निफ्टी के लिए सपोर्ट 20,850 पर है। इस लेवल के टूटने पर शॉर्ट टर्म में निफ्टी में अच्छा करेक्शन दिख सकता है। दूसरी तरफ 21,000 को पार करने के बाद बुलिश ट्रेंड की दोबारा शुरुआत हो सकती है। बैंक निफ्टी में हायर लेवल पर मुनाफावसूली देखने को मिली है। इसकी वजह RBI की मानेटॉरी पॉलिसी से निकलने वाले संकेतों का इंतजार हो सकता है। इसके बावजूज ओवरऑल सेंटिमेंट मजबूत है। ऐसे में गिरावट पर खरीदारी की स्ट्रेटेजी के इस्तेमाल की सलाह है। जब तक बैंक निफ्टी 46,400 से ऊपर बना रहेगा आउटलुक पॉजिटिव बना रहेगा। बैंक निफ्टी के लिए रेसिस्टेंस 47,250 पर है। इस लेवल को पार करने के बाद यह 48,000 की तरफ कदम बढ़ा सकता है।

LKP Securities के सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट कुणाल शाह का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है :

Info Edge India

इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 4,758 रुपये है। इसमें 4,500 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 5,000-5,100 रुपये है। Info Edge के स्टॉक पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में 7 फीसदी मुनाफा मिल सकता है। यह स्टॉक ब्रेकआउट के लिए तैयार दिख रहा है, क्योंकि डेली चार्ट पर इसने कप एंड हैंडल पैटर्न बनाया है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI ने पॉजिटिव क्रॉसओवर के साथ 'बाय' सिग्नल की पुष्टि की है। 4,500 रुपये पर इस स्टॉक के लिए अच्छा सपोर्ट दिख रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें