स्टॉक मार्केट्स वीकली चार्ट्स पर मार्च 2023 से ही राइजिंग वेज प्राइस पैटर्न बना रहे हैं। इससे बुलिश ट्रेंड जारी रहने का संकेत मिलता है। Nifty अप्रैल 2023 से ही 13-डे EMA (18,713) के सपोर्ट लेवल का लगातार रेस्पेक्ट (respect) करता आ रहा है। यह भी बुलिश ट्रेंड जारी रहने का संकेत है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI (Relative Strength Index) सभी टाइमफ्रेम पर 60 के लेवल से ऊपर टिके रहने में कामयाब रहा है। इसमें डेली, वीकली और मंथली चार्ट्स शामिल हैं। यह निफ्टी में स्टॉन्ग पॉजिटिव मोमेंटम के बारे में बताता है।
Nifty के लिए पहले 18,460 पर स्ट्रॉन्ग सपोर्ट है, उसके बाद 18,200 पर सपोर्ट है। तेजी की स्थिति में पहला रेसिस्टेंस लेवल 19,000 है। उसके बाद 19,366 पर सपोर्ट मिलेगा। निफ्टी का ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव दिख रहा है। हमें इसके पहले 19,000 और उसके बाद 19,366 की तरफ बढ़ने की उम्मीद कर सकते हैं।
GEPL Capital के एवीपी (टेक्निकल रिसर्च) विदनयन सावंत का मानना है कि अगले 2-3 हफ्तों में निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है:
Tube Investments of India
इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस (LTP) 3,220.45 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 3,750 रुपये है। इसमें 2,990 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। अगले 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 16 फीसदी रिटर्न कमाने का मौका दिख रहा है। इस स्टॉक ने कुल मिलाकर शानदार तेजी दिखाई है। इसकी एसेंडिंग ट्रेंड लाइन से इसका संकेत मिलता है। इसके अलावा हाल में राउंडिंग बॉटम पैटर्न का ब्रेकआउट दिखा है। इससे अपवार्ड मूवमेंट जारी रहने का संकेत मिलता है। वीकली टाइमफ्रेम पर मोमेंटम इंडिकेटर RSI लगातार ऊपर जा रहा है। यह 65 के लेवल से ऊपर बना हुआ है। यह स्टॉक में पॉजिटिव मोमेंटम की मौजूदगी का संकेत देता है।
इस शेयर में खरीदारी की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 676.10 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 765 रुपये है। इसमें शॉर्ट टर्म में 13 फीसदी मुनाफा कमाया जा सकता है। जनवरी 2022 में अपनी पीक से गिरने के बाद इसने 500 रुपये के करीब स्ट्रॉन्ग सपोर्ट लेवल बनाया है। इससे इस लेवल पर सॉलिड बेस बना है। इसके अलावा कीमतों में हालिया एक्शन ने रेक्टेंगल पैटर्न से ब्रेकआउट दिखाया है। इससे पहले पैटर्न में थोड़ी गिरावट देखने को मिली थी। इस ब्रेकआउट को कनफर्म किया जा सकता है, क्योंकि इस दौरान वॉल्यूम ज्यादा रहा है। इसके अलावा वीकली टाइमफ्रेम पर RSI ने ब्रेकआउट दिखाया है। इससे स्टॉक में पॉजिटिव मोमेंटम की मौजूदगी की पुष्टि होती है।
इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1,391.40 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 1,525 रुपये है। इसमें शॉर्ट टर्म में 10 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है। इस स्टॉक ने 1,398 रुपये पर फ्रेश नया हाई बनाया है। इस लेवल पर टिके रहने में कामयाब रहा है। यह स्ट्रॉन्ग पॉजिटिव अंडरटोन का संकेत है। वीकली चार्ट्स पर इस स्टॉक ने 1,100 रुपये पर CIP फॉर्मेशन बनाया है। इससे स्टॉक में बुलिश स्ट्रक्चर की पुष्टि होती है। डेली टाइमफ्रेम पर स्टॉक ने वॉल्यूम के साथ सॉसर पैटर्न ब्रेकआउट दिया है। यह बुल्स के स्ट्रॉन्ग पार्टिसिपेशन को दिखाता है। वीकली टाइमफ्रेम पर मोमेंटम इंडिकेटर RSI बढ़ रहा है। यह 65 के लेवल से ऊपर टिका हुआ है। इससे पॉजिटिव मोमेंटम की मौजूदगी का पता चलता है।
(डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।)