Credit Cards

HDFC ने इन 2 कंपनियों में किया निवेश, Ruralshores में बेची अपनी पूरी 9.65% हिस्सेदारी

हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) ने गुरुवार को 2 कंपनियों में निवेश करने और एक कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने की जानकारी दी। HDFC ने बताया कि उसने होम इंटीरियर ब्रांड 'बोनिटो डिजाइन (Bonito Design) और रियल एस्टेट कंपनियों को टेक सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी 'कॉग्निलीमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (Cognilements Pvt Ltd)' में निवेश किया है

अपडेटेड Jun 22, 2023 पर 11:00 PM
Story continues below Advertisement
HDFC ने रूरलशोर्स बिजनेस (Ruralshores Business) में अपनी 9.65% की पूरी हिस्सेदारी बेच दी है

हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) ने गुरुवार को 2 कंपनियों में निवेश करने और एक कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने की जानकारी दी। HDFC ने बताया कि उसने होम इंटीरियर ब्रांड 'बोनिटो डिजाइन (Bonito Design) और रियल एस्टेट कंपनियों को टेक सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी 'कॉग्निलीमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (Cognilements Pvt Ltd)' में निवेश किया है। कॉग्निलीमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड को रिलाटा (Relata) के नाम से भी जाना जाता है। HDFC ने शेयर बाजारों को भेजी सूचान में बताया कि उसने बोनिटो डिजाइन के 6,068 इक्विटी शेयरों को खरीदने के लिए एक समझौता किया है। इस समझौते के तहत उसे कंपनी की 3.86 फीसदी हिस्सेदारी और 5.13 फीसदी वोटिंग राइट्स मिलेंगे।

HDFC और बोनिटो डिजाइन के बीच यह डील पूरी तरह से कैश में हुई है। HDFC ने 41,196 रुपये प्रति शेयर के भाव पर इन शेयरों को खरीदा है। इस तरह उसने कंपनी में कुल तरीब 25 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

वहीं Relata में HDFC ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी एचडीएफसी कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड (HDFC Capital Advisors Ltd) के जरिए निवेश किया है। HDFC कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड ने रिलाटा के 914 कंप्लसरी कनवर्टिबल प्रेफरेंस शेयरों (CCPS) के अधिग्रहण का समझौता किया है।


यह भी पढ़ें- PM Modi in US: अर्टेमिस संधि में शामिल होगा भारत, NASA के साथ अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में भेजेगा संयुक्त मिशन

HDFC ने कहा कि आवंटन के बाद, ये CCPS रिलेटा की इक्विटी शेयर कैपिटल की लगभग 4 से 7 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिकार देंगे। इन कंप्लसरी कनवर्टिबल प्रेफरेंस शेयरों को 21,872 रुपये के भाव पर अधिग्रहण किया है।

HDFC ने इसमें बेची हिस्सेदारी

HDFC ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह भी बताया कि उसने रूरलशोर्स बिजनेस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (Ruralshores Business Services Pvt Ltd) में अपनी 9.65 प्रतिशत की पूरी हिस्सेदारी बेच दी है। रूरलशोर्स, एक बिजनेस प्रोसेसिंग आउटसोर्सिंग कंपनी है। इसने हाल ही में अपने शेयरधारकों के लिए बायबैक ऑफर का ऐलान किया था। इसी ऑफर के तहत HDFC ने अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने के लिए पेश किया। HDFC के पास रूरलशोर्स बिजनेस के 2,66,351 इक्विटी शेयर का करीब 9.65 फीसदी हिस्सेदारी थी।

इस बीच HDFC के शेयर गुरुवार को एनएसई पर 0.57% की तेजी के साथ 2,717.40 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 0.43% की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव करीब 25.56 फीसदी बढ़ा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।