Credit Cards

Hotel Stocks: तेजी से बढ़ रही इस होटल कंपनी पर लगाएं दांव, अभी मिल रहा भारी डिस्काउंट पर

Hotel Stocks: एक होटल कंपनी का शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई से काफी नीचे फिसल चुका है। हालांकि घरेलू ब्रोकरेज फर्म इस गिरावट को खरीदारी के मौके के रूप में देख रहा है क्योंकि कंपनी ने विस्तार की काफी आक्रामक योजना तैयार की है। जानिए कि यह कौन सा स्टॉक है और इस पर ब्रोकरेज दांव क्यों लगा रहा है?

अपडेटेड Dec 07, 2024 पर 10:14 PM
Story continues below Advertisement
सितंबर 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक Lemon Tree Hotels के पोर्टफोलियो में 112 होटल्स में 10,318 ऑपरेशनल कीज है। (File Photo- Pexels)

Lemon Tree Hotels Share Price: दिग्गज होटल कंपनी लेमन ट्री होटल्स के शेयरो में पिछले कुछ समय से काफी उठा-पटक दिख रही है। रिकॉर्ड हाई से करीब 7 महीने में यह 13 फीसदी फिसल चुका है। हालांकि ब्रोकरेज फर्म के दिए टारगेट के हिसाब से इस गिरावट को निवेश के मौके के तौर पर देखना चाहिए। कंपनी की आक्रामक विस्तार योजना पर घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को कायम रखा है। एक कारोबारी दिन पहले 6 दिसंबर को बीएसई पर यह 1.96% की बढ़त के साथ 137.75 रुपये पर बंद हुआ था।

Lemon Tree Hotels में निवेश का क्या है टारगेट प्राइस?

सितंबर 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक लेमन ट्री होटल्स के पोर्टफोलियो में 112 होटल्स में 10,318 ऑपरेशनल कीज है। अब कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही से वित्त वर्ष 2029 तक अपने पोर्टफोलियो में 5,220 कीज बढ़ाने की आक्रामक योजना तैयार की है जिसके बाद वित्त वर्ष 2029-20 में इसके पोर्टफोलियो में 15,538 कीज ऑपरेशनल हो जाएंगे। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की 5 दिसंबर की ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक नियर टर्म में इसके कारोबार में कुछ सुस्ती दिख सकती है क्योंकि कुछ होटल्स में काम चल रहा है।


आगे की बात करें तो ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2024-27 के बीच इसका रेवेन्यू और EBIDA सालाना 22 फीसदी की चक्रवृद्धि दर से बढ़ेगा। इसके अलावा मीडियम टर्म में ब्रोकरेज को कमाई बढ़ने के आसार दिख रहे हैं और 3-4 साल में इसके कर्ज का बोझ काफी हल्का हो सकता है। सितंबर 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक इस पर 1910 करोड़ रुपये का कर्ज है। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने इसे फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 164 रुपये फिक्स किया है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

लेमन ट्री होटल्स के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 21 दिसंबर 2023 को यह 112.05 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 6 महीने से भी कम समय में यह 41 फीसदी से अधिक उछलकर पिछले महीने 6 मई 2024 को 158.05 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल उठा-पटक के साथ इस हाई से यह करीब 13 फीसदी डाउनसाइड है। हालांकि अब एक्सपर्ट्स इसमें 19 फीसदी से अधिक तेजी की उम्मीद देख रहे हैं।

FIIs की दो कंपनियों में 1% से अधिक बढ़ी हिस्सेदारी, तीन में 5% तक घटी होल्डिंग, मिलाएं अपने पोर्टफोलियो से

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।