FIIs की दो कंपनियों में 1% से अधिक बढ़ी हिस्सेदारी, तीन में 5% तक घटी होल्डिंग, मिलाएं अपने पोर्टफोलियो से

FII Holdings changed over 1% in these stocks: कंपनियां सितंबर तिमाही के नतीजे के साथ-साथ शेयरहोल्डिंग पैटर्न जारी कर रही हैं तो खुलासा हो रहा है कि किसकी कितनी हिस्सेदारी बढ़ी या घटी है। 1% से अधिक होल्डिंग वाले शेयरहोल्डर्स के नाम का खुलासा अनिवार्य है। इन खुलासे से सामने आया है कि सितंबर तिमाही में FIIs ने निफ्टी 500 की दो कंपनियों में 1 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी बढ़ाई है और तीन कंपनियों में हिस्सेदारी 1 फीसदी से अधिक हल्की की है

अपडेटेड Dec 07, 2024 पर 11:39 AM
Story continues below Advertisement
FII Holdings changed over 1% in these stocks: विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) सितंबर तिमाही में कुछ कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी तेजी से बढ़ाई तो कुछ में ताबड़तोड़ बिकवाली की।

FII Holdings changed over 1% in these stocks: विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) सितंबर तिमाही में कुछ कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी तेजी से बढ़ाई तो कुछ में ताबड़तोड़ बिकवाली की। निफ्टी 500 में शामिल कंपनियों में उनकी होल्डिंग कितनी बढ़ी और घटी, इसे लेकर ट्रेंडलाइन पर मौजूद आंकड़ों से खुलासा हुआ कि एफआईआईज ने दो कंपनियों में 1 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी बढ़ाई है और तीन कंपनियों में हिस्सेदारी 1 फीसदी से अधिक हल्की की है। इस दौरान कुछ स्टॉक्स में घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने भी अपनी होल्डिंग्स बढ़ाई है।

इन कंपनियों में FIIs की 1% से अधिक बढ़ी Q2 में हिस्सेदारी

विदेशी निवेशकों की पीवीआर आईनॉक्स में होल्डिंग्स तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर 2024 में 2.6% बढ़कर 20.7% और अशोक लीलैंड में 2.4% बढ़कर 24.4% पर पहुंच गई। DII की बात करें तो पीवीआर आईनॉक्स में उनकी हिस्सेदारी इस दौरान 38.8% से बढ़कर 39.9% पर पहुंच गई लेकिन अशोक लीलैंड में 14.2% से घटकर 12.4% पर आ गई।


विदेशी निवेशकों ने इनमें कम की 1% से अधिक होल्डिंग्स

अब ऐसे स्टॉक्स की बात करें जिनमें विदेशी निवेशकों की होल्डिंग सितंबर तिमाही में 1 फीसदी से अधिक कम हुई है तो इनमें टॉप पर कल्याण ज्वैलर्स है। कल्याण ज्वैलर्स में उनकी हिस्सेदारी तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर 2024 में 5.5% घटकर 62.9% पर आ गई। वहीं अदाणी पावर में उनकी होल्डिंग 2.1% गिरकर 12.7% और इंडिया सीमेंट्स में 1.5% फिसलकर 16.2% पर आ गई। अब डीआईआई की बात करें तो कल्याण ज्वैलर्स में उनकी होल्डिंग भी इस दौरान 11.8% से बढ़कर 13.7%, अदाणी पावर में 1.4% से बढ़कर 1.5% और इंडिया सीमेंट्स में 5.8% से उछलकर 6.1% पर पहुंच गई।

FIIs की होल्डिंग्स में बदलाव के आंकड़े

स्टॉक तिमाही आधार पर होल्डिंग में बदलाव Q2 होल्डिंग शेयर भाव
PVR Inox 2.6% 20.7% ₹1,554.65
Ashok Leyland  2.4% 24.4% ₹232.24
Kalyan Jewellers (-) 5.5% 62.9% ₹732.60
Adani Power (-) 2.1% 12.7% ₹535.00
India Cements (-) 1.5% 16.2% ₹360.00

(शेयरों का भाव 6 दिसंबर को एनएसई पर क्लोजिंग प्राइस है।)

इस पेनी स्टॉक में सेबी की कार्रवाई से अफरातफरी, शेयर टूटकर आया 20% लोअर सर्किट पर, आपके पोर्टफोलियो में है?

वीकली एक्सपायरी पर सेबी की लगाम, नए डीमैट खाते की रफ्तार फिसलकर आई सात महीने के निचले स्तर पर

Jeevan Deep Vishawakarma

Jeevan Deep Vishawakarma

First Published: Dec 07, 2024 11:39 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।