Credit Cards

इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश 8 साल में हुआ 61 लाख, क्या आपने लिया है ये शेयर?

किसी निवेशक ने 1 साल पहले इसमें 1 लाख रुपये लगाये होते आज उसे करीब डेढ़ लाख रुपये मिलते

अपडेटेड Mar 12, 2022 पर 10:22 AM
Story continues below Advertisement
इस स्टॉक में 5 साल पहले किसी ने 1 लाख रुपये लगाये होते तो उनका 1 लाख आज 20 लाख रुपये हो गया होता

Multibagger stock: किसी स्टॉक में निवेश करना किसी कंपनी में निवेश करने जैसा है। निवेश के लिहाज से धैर्य ऐसा एक गुण है जो एक निवेशक को अमीर बना सकता है। यह स्टॉक निवेशकों के लिए सबसे महत्वपूर्ण गुणों में से एक है। वैश्विक स्तर के दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट (Warren Buffett) ने यह सुझाव दिया है कि एक बार जब कोई निवेशक कंपनी के कारोबारी मॉडल और इसकी स्थिरता के बारे में आश्वस्त हो जाये तो उसे 'खरीदें, होल्ड करें और भूल जाएं' की रणनीति के आधार पर लंबे समय तक स्टॉक में बने रहना चाहिए। स्टॉक में निवेश की यह रणनीति कैसे पैसा बनाती इसके लिए आपको अल्काइल एमाइंस (Alkyl Amines) के शेयर प्राइस हिस्ट्री को देखना चाहिए। यह केमिकल स्टॉक 2021 में मल्टीबैगर शेयरों में से एक है। लेकिन इसका अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न देने का इतिहास रहा है। यह मल्टीबैगर स्टॉक पिछले 8 वर्षों में 49 रुपये से 3010 रुपये तक बढ़ गया है। इस अवधि में लगभग 6000 प्रतिशत का यील्ड देखने को मिला।

Alkyl Amines की शेयर प्राइस हिस्ट्री

यह मल्टीबैगर स्टॉक अगस्त 2021 में लाइफ-टाइम हाई पर चढ़ने के बाद से पिछले छह महीनों से बिकवाली के दबाव में है। साल-दर-साल (YTD) में, Alkyl Amines के शेयर की कीमत 3800 रुपये से गिरकर 3010 रुपये के स्तर पर आ गई है। इस दौरान इसमें 20 प्रतिशत की गिरावट आई। पिछले 6 महीनों में यह मल्टीबैगर केमिकल स्टॉक लगभग 4125 रुपये से 3010 रुपये के स्तर तक गिर गया। इस अवधि में लगभग 27 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि कोविड के बाद की रैली के बाद इस मल्टीबैगर स्टॉक ने पिछले एक साल में 46 प्रतिशत का यील्ड दिया है। पिछले 5 वर्षों में Alkyl Amines के शेयर का भाव 148.64 रुपये से बढ़कर 3010 रुपये प्रति शेयर हो गया है। इस अवधि में इसमे लगभग 1900 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है।


इसी तरह Alkyl Amines के शेयर का भाव 49 रुपये (एनएसई पर 7 मार्च 2014 को बंद भाव) से बढ़कर 3010 रुपये (एनएसई पर 11 मार्च 2022 को बंद भाव) के स्तर पर पहुंच गया। इस तरह ये शेयर करीब 8 साल में लगभग 61 गुना बढ़ गया।

टाटा ग्रुप के 4 स्टॉक्स जिसमें है राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी, क्या आप भी खरीदेंगे?

1 लाख रुपये का हुआ 61 लाख

Alkyl Amines के शेयर में यदि किसी निवेशक ने लंबी अवधि के नजरिये 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उनका 1 लाख रुपये पिछले एक वर्ष में 1.46 लाख रुपये हो जाता। अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उनका 1 लाख रुपये आज 20 लाख रुपये से थोड़ा ज्यादा हो जाता। इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 8 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 49 रुपये के भाव पर 1 लाख रुपये का निवेश किया था, तो इसका 1 लाख रुपये आज 61 लाख रुपये हो गया होगा। बशर्ते वह इस पूरे समयकाल में वह शेयर में निवेशित रहा हो।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।