जुलाई 2022 में पॉजिटिव रिटर्न मिलने की उम्मीद 69%, इन शेयरों में हो सकती है शॉर्ट टर्म में जोरदार कमाई

अपडेटेड Jul 05, 2022 पर 8:57 AM
Story continues below Advertisement
टोरेंट फार्मा में 2750 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 3100-3240 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। अगले 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 7-12 फीसदी रिटर्न मिल सकता है

Vinay Rajani, HDFC Securities

4 जुलाई के निफ्टी ने डेली चार्ट पर बुलिश फ्लैग पैटर्न से एक ब्रेक आउट दिया। 9 जून 2022 के बाद निफ्टी पहली बार 20 डे मूविंग एवरेज के ऊपर बंद हुआ। बैंक निफ्टी ने डेली चार्ट पर लगातार दूसरा हायर टॉप और हायर बॉटम फार्मेशन बनाया। इसके अलावा इसने क्लोजिंग बेसिस पर 20 DMA की बाधा भी पार कर ली।

Multicap Index NSE500 में 200 DMA के ऊपर नजर आने स्टॉक्स की संख्या पिछले महीने 14 फीसदी की सीमा पार कर गई जो ऐतिहासिक तौर पर अब तक का सबसे बड़ा ओवर शोल्ड लेवल है। ऐसे में हमें लगता है कि जुलाई में बाजार में खरीदारी लौटती नजर आ सकती है। जुलाई सिरीज के शुरुआत में लॉन्ग टू शॉर्ट पोजीशन का रेश्यो 0.17 फीसदी है मंदड़ियों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।


पिछले 29 साल के आंकड़ो पर नजर डालें तो जुलाई महीनें में सेंसेक्स ने औसतन 1.76 फीसदी रिटर्न दिया है जो दिसंबर के बाद दूसरा सबसे बेहतर आंकड़ा है। इन 29 सालों में 20 साल ऐसे रहे हैं जब जुलाई सिरीज की बंदी बढ़त के साथ हुई है। जिससे ये निष्कर्ष निकलता है कि जुलाई 2022 में पॉजिटिव रिटर्न मिलने की 69 फीसदी उम्मीद है। खास बात ये है कि इस बार 2022 में अप्रैल, मई और जून के पिछले तीन महीनों में सेंसेक्स ने लगातार 3 महीने निगेटिव रिटर्न दिया है। ऐसा पिछले 29 सालों में पहली बार हुआ है। इससे भी अंदाजा होता है कि जुलाई महीनें में बाजार में बढ़त के साथ बंदी देखने को मिल सकती है।

इस समय ऑक्सीलेटर्स ओवरशोल्ड दिख रहे हैं, बाजार में अब शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल सकती है। निफ्टी के लिए नीचे की तरफ 15,500 पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है। अगर नीचे की तरफ ये सपोर्ट टूटता है तो सभी लॉन्ग सौदों से निकलने की सलाह होगी। वहीं, ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 16500 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है। इस लेवल के आसपास पहुंचने पर जुलाई में लॉन्ग पोजीशनों को हल्का करने की सलाह होगी।

आज के 3 बॉय कॉल जिनमें अगले 2-3 हफ्तों में हो सकती है जोरदार कमाई

Godrej Consumer Products: Buy | LTP: Rs 813 |गोदरेज कंज्यूमर में 750 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 880-930 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। अगले 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 8-14 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

IIFL Finance: Buy | LTP: Rs 337.45 |आईआईएफएल फाइनेंस में 317 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 360-380 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। अगले 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 7-13 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

Torrent Pharma: Buy | LTP: Rs 2,904 |टोरेंट फार्मा में 2750 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 3100-3240 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। अगले 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 7-12 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 05, 2022 8:57 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।