सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक दुनिया की सबसे बड़ी सीमेंट उत्पादक कंपनी Holcim Ltd भारत में अपने कारोबार के बिक्री पर विचार कर रही है जिसमें Ambuja Cements में उसकी हिस्सेदारी भी शामिल है। बता दें कि Holcim Ltd स्विट्जरलैंड की कंपनी है जिसके पास Ambuja Cements के कंट्रोलिंग स्टेक हैं। Ambuja Cements में Holcim Ltd की 63.1 फीसदी हिस्सेदार है जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 9.6 अरब डॉलर है।
मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने नाम की गोपनीयता बनाए रखने की शर्त पर बताया है कि Holcim Ltd द्वारा भारत में अपने कारोबार की बिक्री से संबंधित बातचीत अभी शुरुआती चरण है। बतातें चलें कि इस महीने अब तक Ambuja Cements के शेयरों में 20 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसमें कंपनी के संभावित मर्जर से जुड़े अटकल का सबसे बड़ा योगदान रहा है।
इस खबर पर Holcim के प्रतिनिधि ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया जबकि Ambuja Cements से इस बारे में तत्काल कोई बात नहीं हो पाई है।
बतातें चलें कि Holcim अपने कर्ज के बोझ को घटाने के लिए और अधिग्रहणों के जरिए अपने कारोबार के डायवर्सिफिकेशन के लिए अपने नॉन कोर बिजनेस की बिक्री की रणनीति पर फोकस कर रही है। कंपनी ने सितंबर 2021 में अपनी इस रणनीति के तहत ब्राजीलियन यूनिट को 1 अरब डॉलर में बेचा था। इसके अलावा कंपनी जिंबाब्वे स्थित अपने कारोबार को बेचने की तैयारी में है
कंपनी के सीईओ Jan Jenisch ने अभी कुछ दिन पहले ही कहा था कि कंपनी अपने परंपरागत सीमेंट कारोबार के अलावा भी कंस्ट्रक्शन कारोबार में कदम रखना चाहती है। इस योजना के तहत दिसंबर में Malarkey Roofing Products नाम की एक कंपनी और 2021 के शुरुआत में ही Firestone Building Products नाम के एक कंपनी को खरीदने के लिए करार किया गया था।
वहीं अंबुजा सीमेंट की बात करें तो यह भारत की लीडिंग सीमेंट कंपनी है जिसका स्थापना 1983 में की गई थी। इसकी उत्पादन क्षमता 31MMT प्रति वर्ष है। कंपनी के पास 6 इंटिग्रेटेड उत्पादन इकाईयां है। इसके अलावा 8 सीमेंट ग्राइडिंग यूनिटें हैं। ACC,अंबुजा सीमेंट की ही सब्सिडियरी है। जो कि शेयर बाजार में भी लिस्टेड है।