असम में आई हुई बाढ़ का असर वहां की दिगग्ज प्राइवेट बैंक के कारोबार पर देखने को मिला है। असम की बाढ़ के चलते बंधन बैंक (Bandhan Bank) के शेयर भी गोता लगा रहे हैं। आज बंधन बैंक के शेयर 7% तक नीचे गिर गये क्योंकि निवेशकों को असम बाढ़ के कारण डिफॉल्ट बढ़ने का डर सता रहा है। असम बाढ़ की वजह से नॉन-परफॉर्मिंग लोन के बढ़ने की चिंता के कारण बंधन बैंक के शेयरों में आज यानी मंगलवार 28 जून को 7 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई।
सुबह लगभग 11.30 बजे बैंक के शेयर 263.8 रुपये तक गिर गए। लेकिन बाद में वापस इसमें उछाल आ गया था। इसके बाद बीएसई पर ये स्टॉक 2.8 प्रतिशत गिरकर 275.65 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।
Macquarie की एक रिसर्च नोट के मुताबिक भारी बाढ़ ने असम को प्रभावित किया है। असम बैंक के मुख्य पूर्वी भौगोलिक कारोबारी इलाकों में से एक है। बैंक ने अपने लोन का लगभग 6 प्रतिशत यहां दिया है।
ब्रोकरेज फर्म के विश्लेषण के अनुसार इस बार बाढ़ ने लगभग 120 शाखाओं के कारोबार पर असर डाला है। यानी कि असम में बंधन बैंक की एक तिहाई शाखाओं का कारोबार इस बाढ़ से प्रभावित हुआ है।
इसे ध्यान में रखते हुए Macquarie का कहना है कि वित्त वर्ष 23 की पहली छमाही में असम के पोर्टफोलियो में नॉन-परफॉर्मिंग लोन में वृद्धि जारी रह सकती है। पिछले तीन वर्षों में स्टॉक में 50 प्रतिशत के करीब गिरावट देखने को मिली है।
जेफरीज ने पिछले हफ्ते कहा था कि असम की बाढ़ का बंधन बैंक के कारोबार और कलेक्शन पर निकट भविष्य में असर पड़ेगा।
जेफरीज ने कहा है कि असम इस समय समय बाढ़ से त्रस्त है जिसकी वजह अगले 3-4 हफ्तों के लिए माइक्रोफाइनेंस इंस्टिट्यूशन (MFI) बिजनेस पर असर पड़ सकता है। इस समय राज्य का 40 प्रतिशत हिस्सा बाढ़ से भौतिक रूप से प्रभावित है। इस बैंक के कुल लोन में से 6 प्रतिशत असम से है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)