ग्लोबल ब्रोकरेज सीएलएसए (global brokerage CLSA) को इस फुटवियर स्टॉक में तेजी आने की उम्मीद है। CLSA ने एक रिसर्च नोट में कहा है कि कैंपस एक्टिववियर (Campus Activewear) के शेयरों में मौजूदा स्तर से 12 प्रतिशत की तेजी आ सकती है। उन्होंने कहा है कि फुटवियर ब्रांड की आय में तीन गुना और ऑपरेटिंग प्रॉफिट में चार गुना की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
ग्लोबल ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर 'खरीदारी' रेटिंग के साथ फुटवियर स्टॉक में खरीदने की सलाह दी है। सीएलएसए ने मौजूदा स्तर से 12 प्रतिशत की बढ़त के साथ इस स्टॉक में 370 रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया है।
सीएलएसए का मानना है कि कंपनी का मजबूत बैकवर्ड इंटीग्रेशन, डिजाइन क्षमता और बढ़ता हुआ ओमनीचैनल नेटवर्क से कंपनी के कारोबार में इजाफा नजर आयेगा।
इसके पब्लिक इश्यू से पहले अधिकांश एनालिस्ट्स ने कंपनी में पैसा लगाना आकर्षक लग रहा था। एनालिस्ट्स को यह उम्मीद थी कि ये अपने विस्तारित फुटवियर पोर्टफोलियो, बड़ी बाजार हिस्सेदारी, मजबूत वितरण नेटवर्क और व्यापक ऑनलाइन मौजूदगी से कंपनी के कारोबार में हाई ग्रोथ नजर आयेगी।
सीएलएसए इंडिया को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2021-24 के दौरान कंपनी की आय तीन गुना बढ़ेगी। कंपनी के मार्जिन में सुधार के साथ EBITDA में चार गुना वृद्धि नजर आयेगी। कंपनी को वित्त वर्ष 2023 और वित्त वर्ष 24 में करीब 400 करोड़ रुपये का फ्री कैश फ्लो प्राप्त करने की उम्मीद है।
ये स्टॉक को मई की शुरुआत में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर इसके 292 रुपये के इश्यू प्राइस पर 23 प्रतिशत के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था। हालांकि बाजार में मौजूदा उतार-चढ़ाव के बीच 360 रुपये के अपने लिस्टिंग प्राइस से ये अब तक लगभग छह प्रतिशत फिसल चुका है। कंपनी स्पोर्ट्स और एथलीजर फुटवियर बाजार की बाड़ी कंपनियों में से एक है। इसकी 2020-21 (अप्रैल-मार्च) में बाजार हिस्सेदारी लगभग 17 प्रतिशत रही थी।
दोपहर 2:54 बजे ये स्टॉक लगभग 1.8 प्रतिशत बढ़कर 336.25 रुपये पर पहुंच गया।
Campus Activewear 17 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ स्पोर्ट्स फुटवियर में मार्केट लीडर है। पिछले 10 वर्षों में Campus Activewear 20 प्रतिशत की सालाना दर से बढ़ा है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)