Credit Cards

Hot Stocks:बाजार में किसी भी तरफ बड़ा स्विंग मुमकिन, 2-3 हफ्ते में डबल डिजिट कमाई के लिए इन स्टॉक्स पर रहे नजर

बैंक निफ्टी आउटपरफार्म करता दिख रहा है। इसके लिए 34800-35000 पर मजबूत सपोर्ट है। अगर निफ्टी इसके ऊपर जाकर टिकने में कामयाब रहता है तो फिर हमको 36000 की तरफ शॉर्ट-कवरिंग रैली आती दिख सकती है

अपडेटेड May 25, 2022 पर 10:45 AM
Story continues below Advertisement
बैंकिंग निफ्टी के लिए नीचे की तरफ 34000-33900 पर इमीडिएट डिमांड जोन नजर आ रहा है। 34000 की स्ट्राइक प्राइस वाले पुट ऑप्शन में सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है

Santosh Meena,Swastika Investmart

निफ्टी में साइड वेज कारोबार देखने को मिल रहा है। इसके लिए 16400 के स्तर पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है। जबकि 16100-16000 एक मजबूत डिमांड जोन है। अगर हम ओपन इंटरेस्ट के आंकड़ों पर नजर डालें तो 16000 के स्ट्राइक वाले पुट ऑप्शन सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट बिल्ड-अप देखने को मिला है। ऐसे में हमें बुल्स 16000 के स्तर को बचाए रखने की कोशिश करते दिखेंगे। अगर निफ्टी 16000 के नीचे फिसल जाता है तो और कमजोरी आ सकती है और निफ्टी हमें 15800-15700 की तरफ जाता दिख सकता है।

वहीं अगर निफ्टी ऊपर की तरफ 16400 का रजिस्टेंस तोड़ने में कामयाब रहता है तो फिर हमें 16700 की तरफ शॉर्ट कवरिंग रैली आती दिख सकती है।


Intraday stocks:करना चाहते हैं झटपट कमाई तो इन शेयरों पर लगाएं दांव, हो सकता है बंपर मुनाफा

बैंक निफ्टी आउटपरफार्म करता दिख रहा है। इसके लिए 34800-35000 पर मजबूत सपोर्ट है। अगर निफ्टी इसके ऊपर जाकर टिकने में कामयाब रहता है तो फिर हमको 36000 की तरफ शॉर्ट-कवरिंग रैली आती दिख सकती है। बैंकिंग निफ्टी के लिए नीचे की तरफ 34000-33900 पर इमीडिएट डिमांड जोन नजर आ रहा है। 34000 की स्ट्राइक प्राइस वाले पुट ऑप्शन में सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है।

बाजार का ओवर ऑल स्ट्रक्चर बुलिश नजर आ रहा है। लेकिन वोलेटिलिटी इंडेक्स India VIX में तेज बढ़ोतरी देखने को मिली है जिससे यह संकेत मिल रहा है बाजार में किसी भी तरफ बड़ा स्विंग आ सकता है। फेड के मिनट और फेड चेयरमैन Jerom Powell's के ऐलानों के पहले ग्लोबल मार्केट की दिशा बाजार के लिए अहम होगी।

आज के 3 Buy कॉल जिनमें 2-3 हफ्ते में हो सकती है जोरदार कमाई

AIA Engineering: Buy | LTP: Rs 1,882 | इस स्टॉक में 1800 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 2,140 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 14 फीसदी की तेजीदेखने को मिल सकती है।

Jamna Auto Industries: Buy | LTP: Rs 120 | इस स्टॉक में 110 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 135 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 12.5 फीसदी की तेजीदेखने को मिल सकती है।

Phoenix Mills: Buy | LTP: Rs 1,128 | इस स्टॉक में 1,040 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1,275 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 13 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें। ऐसे में हमें यहां से बाउंसबैक की उम्मीद कर सकते है। वहीं अगर निफ्टी 33,900 के नीचे फिसलता है तो यह गिरावट 33,300-33,000 की तरफ जा सकती है।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।