एक्सपर्ट ट्रेडर और मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ ने Reliance पर कमाई के लिये सस्ता ऑप्शन सुझाया
दो दिनों की रौनक के बाद बाजार आज फिर मुनाफावसूली की गिरफ्त में आ गया है। निफ्टी 17000 के आसपास टिकने की कोशिश कर रहा था लेकिन फिलहाल उसके नीचे फिसल गया है। बैंक निफ्टी में आज बिकवाली का दबाव कहीं ज्यादा है। निफ्टी में आज 17100 के स्तर पर कॉल राइटर्स हावी हैं। वहीं 17000 पर पुट राइटर्स को सहारा नजर आ रहा है। दूसरी ओर बैंक निफ्टी में 36100 और 36000 पर कॉल राइटर्स हावी हैं। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज के हमारे एक्सपर्ट ट्रेडर और मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ हैं। अमित अपनी कॉल्स के साथ दमदार सस्ता ऑप्शन भी बताया।
वायदा बाजार में आज के LONG रोल्स वाले शेयर
MGL, LAL PATH, VOLTAS और PETRONET
वायदा बाजार में आज के SHORT रोल्स वाले शेयर
BAJAJ FIN, MUTHOOT FIN, INDIGO और MINDTREE
निफ्टी की रेंज
निफ्टी में आज दोपहर 12 बजे के दौरान सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 17500, 17600 और 17700 के स्तर पर नजर आये
निफ्टी में आज दोपहर 12 बजे के दौरान सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 17600, 17500 और 17400 के स्तर पर नजर आये
बैंक निफ्टी की रेंज
बैंक निफ्टी में आज दोपहर 12 बजे के दौरान सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 37700, 38000 और 38200 के स्तर पर नजर आये
अमित सेठ ने आज के लिए सेंसेक्स के हैवीवेट स्टॉक रिलायंस पर दांव लगाया है। उन्होंने इस पर सस्ता ऑप्शन बताते हुए अप्रैल सीरीज की 2840 के स्ट्राइक वाली कॉल 91 के आस-पास खरीदने की सलाह दी। उन्होंने कहा इसमें 130 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि इसमें 72 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )