Credit Cards

खिलाड़ी नंबर 1 : दो दिनों में सिर्फ 1 खिलाड़ी ने कमाया पॉजिटिव रिटर्न, जानिये आज किन स्टॉक्स पर हैं इनकी नजरें

अमित सेठ के सुझाये स्टॉक्स ने दूसरे दिन की समाप्ति पर 4.74% का रिटर्न दिया

अपडेटेड Apr 27, 2022 पर 12:31 PM
Story continues below Advertisement
जानिये आज किन स्टॉक्स पर खिलाड़ियों ने लगाया दांव

सीएनबीसी-आवाज़ के शेयर बाजार के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी No.1 में नया हफ्ता शुरू हो गया है और इस हफ्ते का दूसरा कारोबारी दिन है। इस खेल में इस हफ्ते 3 नए खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते Nirmal Bang के विकास सालुंखे, Religare Broking के अजीत मिश्रा और ट्रेडर और मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ के बीच मुकाबला हो रहा है। इस मुकाबले में कोई भी जीते लेकिन निवेशक चाहें तो अपनी सूझ-बूझ का उपयोग करके इसमें पैसा कमा सकते हैं।

KHILADI TOP CALLS DAY-2

दूसरे दिन की विकास सालुंखे की टॉप कॉल NOCIL रही जिसने 1% का रिटर्न दिया

दूसरे दिन की अजीत मिश्रा की टॉप कॉल ASTER DM रही जिसने 7.2% का रिटर्न दिया


दूसरे दिन की अमित सेठ की टॉप कॉल AB CAPITAL रही जिसने 4.65% का रिटर्न दिया

KHILADI DAY-2 RETURN

दूसरे दिन की समाप्ति पर विकास सालुंखे के सुझाये स्टॉक्स ने 2.58% का निगेटिव रिटर्न दिया

दूसरे दिन की समाप्ति पर अजीत मिश्रा के सुझाये स्टॉक्स ने 4.66% का निगेटिव रिटर्न दिया

दूसरे दिन की समाप्ति पर अमित सेठ के सुझाये स्टॉक्स ने 4.74% का रिटर्न दिया

Reliance के शेयर पहुंचे रिकॉर्ड ऊंचाई पर, 19 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई

एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

Nirmal Bang के विकास सालुंखे का कमाईवाला स्टॉकः BUY Alembic Pharma

विकास ने कहा कि इसमें 784 के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इस स्टॉक में 820 रुपये लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 770 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाएं।

Religare Broking के अजीत मिश्रा का कमाईवाला शेयरः SELL HCL Tech

अजीत ने इस स्टॉक में 1080 के स्तर पर बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1105 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1030 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

ट्रेडर और मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ का कमाईवाला शेयरः BUY Bharti Airtel

अमित ने कहा कि इस स्टॉक में 755 के लेवल पर 810 रुपये के टारगेट के लिए खरीदारी करें। इसमें 735 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

क्या हैं खेल के नियम

ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेश्यो होगा।

इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।