Breaking : सरकार ने किया White Goods PLI स्कीम के दूसरे चरण का ऐलान, जानिये कंपनियों के नाम

आज उद्योग मंत्रालय ने White Goods PLI स्कीम के दूसरे चरण में चुनी गई कंपनियों के नामों का एलान किया

अपडेटेड Jun 28, 2022 पर 2:00 PM
Story continues below Advertisement
सरकार द्वारा चुनी गई कंपनियों में Jindal Poly भी शामिल है जो इस स्कीम के तहत 360 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

सरकार ने आज White Goods PLI स्कीम के दूसरे चरण का एलान कर दिया है। गौरतलब है कि सरकार देश में स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने और घरेलू मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए आत्मनिर्भर भारत पर फोकस कर रही है। इसका लक्ष्य देश में रोजगार बढ़ाना भी है। अपनी इस योजना के तहत सरकार ने अभी तक कई अलग-अलग सेक्टरों के लिए पीएलआई स्कीमों की घोषणा की है।

अपने इसी प्रयास के तहत सरकार ने आज White Goods PLI स्कीम के दूसरे चरण की घोषणा भी कर दी है। दूसरे चरण में पीएलआई स्कीम के तहत 15 कंपनियों का चयन किया गया है। White Goods PLI स्कीम के दूसरे चरण के तहत कुल 1368 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

बता दें कि White Goods PLI स्कीम के दूसरे चरण के लिए 19 कंपनियों ने आवेदन किया था। जिसमें से सरकार द्वारा 15 कंपनियों का चयन किया गया। इन 15 कंपनियों में Jindal Poly का नाम भी शामिल है। Jindal Poly इस स्कीम के तहत 360 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।


दूसरे चरण में इन कंपनियों ने किया था आवेदन

पीएलआई स्कीम के दूसरे चरण में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स, मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक, अडानी कॉपर ट्यूब्स, जिंदल पॉली फिल्म्स, क्रॉम्पटन ग्रीव्स, विप्रो, जेको एयरकॉन, स्टारियन इंडिया और स्वामीनाथन एंटरप्राइजेज जैसी कई कंपनियों ने आवेदन किया था। इन्होंने एयर कंडीशनर और एलईडी लाइट्स के कम्पोनेंट्स के निर्माण के लिए आवेदन किया था।

White Goods PLI स्कीम पर ज्यादा जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के लक्ष्मण रॉय ने कहा कि White Goods PLI के दूसरे चरण में आवेदन करने वाली कंपनियों में से 15 कंपनियां चुनी गई हैं। चुनी हुई कंपनियों में Jindal Poly, Adani Copper, LG Electronics, Mitsubishi Electronics जैसी कंपनियों का नाम शामिल हैं। दूसरे फेज में PLI के तहत 1,368 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। PLI के तहत जिंदल पॉली 360 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। वहीं, अडानी कॉपर, LG इलेक्ट्रॉनिक्स का नाम भी इसमें शामिल है।

क्या बनायेंगी चुनी हुई कंपनियां

सरकार द्वारा चुनी गई 15 कंपनियां क्या मैन्युफैक्चर करेंगी इस पर और प्रकाश डालते हुए लक्ष्मण रॉय ने कहा कि इन 15 कंपनियों में से 6 कंपनियां ऐसी हैं जो कि एयर कंडीशनर या एयर कंडीशनिंग से जुड़े हुए इक्यूपमेंट्स बनायेंगी। वहीं 9 कंपनियां ऐसी हैं जो एलईडी लाइट्स बनायेंगी या एलईडी लाइट्स से जुड़े हुए इक्यूपमेंट्स बनायेंगी।

लक्ष्मण ने आगे कहा कि एसी सेगमेंट के लिए Adani Copper tubes ने प्रॉमिस किया है कि वह एसी में लगने वाले कॉपर ट्यूब्स को बनाने के लिए 408 करोड रुपये का निवेश करेगी। वहीं एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने कहा है कि वह 300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। जबकि Mitsubishi का कहना है कि वह 50 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

बता दें कि अब तक 61 कंपनियों को PLI के तहत शामिल किया गया है। दोनों चरणों में कुल मिलाकर 6632 करोड़ रुपए का निवेश होगा।

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।