Budget 2025 Picks: वित्तमंत्री निर्मला सीतारामण आज संसद में बजट 2025 पेश करेंगी। इकोनॉमी में जान फूंकने के लिए बड़े ऐलान हो सकते हैं। बजट में टैक्स रियायत देकर वित्त मंत्री नौकरीपेशा वर्ग को खुश कर सकती हैं। इनकम टैक्स स्लैब में सरकार बड़े बदलाव कर सकती है। स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा बढ़कर 1 लाख रुपये हो सकती है। 20% और 30% वाले स्लैब में बदलाव की गुंजाइश है। बजट के मौके पर आज शेयर मार्केट खुला रहेगा। लिहाजा मार्केट के दिग्गज एक्सपर्ट्स ने बजट के मौके पर निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए कुछ बजट पिक्स सुझायें हैं जिसमें खरीदारी करके वे पैसा बना सकते हैं।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का बजट पिक्स - LIC Housing Finance
प्रकाश गाबा ने आज फाइनेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस पर दांव लगाया। उन्होंने कहा इसमें 630 रुपये के टारगेट नजर आ सकते हैं। इसमें 598 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इस ट्रेड में 580 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगायें।
www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का बजट पिक्स - Asian Paints
राजेश सातपुते ने आज एशियन पेंट्स के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 2310 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 2400 रुपये के स्तर देखने को मिल सकते हैं। लेकिन उन्होंने इस पर 2270 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर का बजट पिक्स - BHEL
सच्चितानंद उत्तेकर ने आज पीएसयू सेक्टर की दिग्गज कंपनी भेल पर दांव लगाया। उन्होंने कहा इसमें 220 के टारगेट नजर आ सकते हैं। इसमें 208 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इस ट्रेड में 202 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगायें।
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का बजट पिक्स - Hudco
शिल्पा राउत ने आज हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी हुडको पर दांव लगाया। उन्होंने कहा इसमें 248-260 रुपये के टारगेट नजर आ सकते हैं। इसमें 229 के स्तर पर खरीदारी करें। इस ट्रेड में 215 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगायें।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )