Credit Cards

बाजार में कॉल राइटर्स का पलड़ा भारी, जानिये Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत के दमदार ट्रेड्स

बैंक निफ्टी में 36500, 36600 और 36700 के लेवल पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव नजर आये

अपडेटेड Aug 04, 2022 पर 1:51 PM
Story continues below Advertisement
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने आज कमाई के लिए HDFC Life के शेयर में ऑप्शन कॉल लेने की राय दी

लगातार 6 दिनों की तेजी के बाद बाजार पर आज थोड़ा दबाव दिख रहा है। चीन और ताइवान के बीच तनाव की खबरों के बीच निफ्टी 17300 के नीचे फिसल गया है। डर के INDEX INDIA VIX में 9% से ज्यादा का उछाल दिख रहा है। वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों में कॉल राइटर्स का पलड़ा भारी हो गया है। निफ्टी में 17500 और 17400 पर सबसे तगड़ी राइटिंग है। वहीं ट्रेडर 17000 की पुट पर सहारा तलाश रहे हैं। वहीं बैंक निफ्टी में 38000 पर सबसे ज्यादा कॉल राइटिंग है।

आज हम ऑप्शंस के आंकड़ों के जरिये ये समझने की कोशिश करेंगे की राइटर्स आज की एक्सपायरी के लिए कौन सी रेंज देख रहे हैं। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज के हमारे एक्सपर्ट Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत हैं। प्रशांत ने अपने शानदार कॉल्स के साथ सस्ता ऑप्शन भी दिया।

NIFTY में राइटर्स की रेंज


आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 17300, 17400 और 17500 के लेवल पर एक्टिव नजर आये

आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 17300, 17200 और 17100 के लेवल पर एक्टिव नजर आये

NIFTY BANK में राइटर्स की रेंज

आज दोपहर 12 बजे के दौरान बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 36500, 36600 और 36700 के लेवल पर एक्टिव नजर आये

आज दोपहर 12 बजे के दौरान बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 36200, 36100 और 36000 के लेवल पर एक्टिव नजर आये

एक एक्सपर्ट ने सिर्फ 3 दिनों में 14% और दूसरे ने 7% का रिटर्न कमाया, जानिये किन स्टॉक्स पर आज इन्होंने लगाया दांव

बता दें कि इंडेक्स या शेयर में ऑप्शन के तहत किसी स्ट्राइक पर कॉल या पुट ट्रेड लेने वाले ट्रेडर्स को राइटर्स कहते हैं।

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का दमदार ट्रेड्स

Tata Motors Aug Fut : खरीदें - 462 रुपये, लक्ष्य - 480 रुपये, स्टॉपलॉस - 440 रुपये

HUL Aug Fut : खरीदें - 2636 रुपये, लक्ष्य - 2765 रुपये, स्टॉपलॉस - 2590 रुपये

Birlasoft Aug Fut : खरीदें - 350 रुपये, लक्ष्य - 395 रुपये, स्टॉपलॉस - 330 रुपये

सस्ता ऑप्शन दिलाएगा तगड़ा मुनाफाः HDFC Life

प्रशांत सावंत ने सस्ता ऑप्शन बताते हुए इंश्योरेंस सेक्टर का स्टॉक चुना। उन्होंने एचडीएफसी लाइफ की अगस्त सीरीज की 550 के स्ट्राइक वाली कॉल में सस्ता ऑप्शन लेने की सलाह दी है। प्रशांत ने कहा कि 550 के स्ट्राइक वाली कॉल 9 रुपये के स्तर पर खरीदें। इसमें 22 से 25 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने इस पर 2.5 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।