Credit Cards

Paytm के अच्छे दिन आएंगे! सिटीग्रुप ने Buy रेटिंग के साथ शुरू की कवरेज, जानिए क्या है टारगेट

सिटी ग्रुप रिसर्च का कहना है कि यह चिंताएं जरुरत से ज्यादा निराशाजनक है। और वर्तमान मार्केट प्राइस पर इस समय पेटीएम का वैल्यूएशन अच्छा नजर आ रहा है.

अपडेटेड Apr 18, 2022 पर 10:52 PM
Story continues below Advertisement
यह स्टॉक अब तक 2,150 रुपये के अपने आईपीओ प्राइस से करीब 70 फीसदी टूट चुका है।

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी ग्रुप रिसर्च ( Citigroup Research) ने पेटीएम (Paytm) की ओनर One97 Communications Ltd की कवरेज 'buy'रेटिंग के साथ शुरु की है और इसके टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 910 रुपये कर दिया है जो इसके वर्तमान लेवल से 32 फीसदी ज्यादा है।

Bloomberg की एक रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में इस स्टॉक को 5 Buy, 2 Hold और 3 sells रेटिंग हासिल है। आज के कारोबार में यह स्टॉक एनएसई पर 29.85 रुपये यानी 4.32 फीसदी टूटकर 661.35 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है।

यह स्टॉक अब तक 2,150 रुपये के अपने आईपीओ प्राइस से करीब 70 फीसदी टूट चुका है। रेगुलेटरी नियमों से जुड़ी परेशानियां और पेमेंट्स वर्टिकल्स में मुनाफे से जुड़ी चिंताओं के कारण इस स्टॉक पर लगातार दबाव बना हुआ है।


Closing Bell: सेंसेक्स 1172 अंक टूटा, निफ्टी 17,200 के नीचे हुआ बंद, आईटी फिसले, पावर चमके

हालांकि सिटी ग्रुप रिसर्च का कहना है कि यह चिंताएं जरुरत से ज्यादा निराशाजनक है। और वर्तमान मार्केट प्राइस पर इस समय पेटीएम का वैल्यूएशन अच्छा नजर आ रहा है। सिटी ग्रुप ने हाल ही में अपने निवेशकों के लिए अपने एक नोट में कहा है कि " पेटीएम में आगे ग्रोथ के कई कारण नजर आ रहे है। आगे हमको इसके मुनाफे में बढ़ोतरी होती दिखेगी। कंपनी के पास यूजरों का एक बड़ा बेस है। जिसका आगे चलकर इसको अच्छा फायदा मिलेगा।"

पेटीएम एक लीडिंग डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म है। जो मर्चेंट पेमेंट सहित ट्रैवल और इंटरटेनमेंट टिकटिंग, buy-now-pay-later और MSME को कर्ज देने जैसी सुविधाएं देती है।

इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि पेटीएम का टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म, इंटिग्रेटेड इकोसिस्टम और बड़ा कस्टमर / मर्चेंट बेस जिसको नई सुविधाएं शुरु करने के अच्छी सहुलियत देता है जिससे आगे इसके बाजार हिस्सेदारी में और बढ़त देखने को मिल सकती है। ऐसे में पेटीएम में वर्तमान लेवल पर 910 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ 32 फीसदी की अपसाइड के लिए खरीदारी की सलाह है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।