एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालविया की राय
Redington India- निवेशक इस स्टॉक में नई खरीदारी भी कर सकते है और जिनके पास यह स्टॉक है वह इसमें बने रह सकते है। यह स्टॉक आगे हमें 185-210 रुपये तक जाता नजर आ सकता है। वहीं नीचे की तरफ इसके लिए 150-140 रुपये पर स्टॉपलॉस रखें।
RHI Magnesita India- इस स्टॉक में भी नई खरीदारी की जा सकती है। इसके अलावा जिसके पास यह शेयर है वह इसमें बने रह सकते है। इसके लिए लक्ष्य होगा 680-730 रुपये का। वहीं स्टॉपलॉस होगा 620-590 रुपये का।
Adani Wilmar- यह स्टॉक सभी टाइट फ्रेम पर तेजी के संकेत दे रहा है। जिनके पास यह स्टॉक है वह इसमें बने रहें। वर्तमान लेवल पर इसमें नई खरीदारी भी की जा सकती है। जल्द ही इस स्टॉक में 700-750 का स्तर देखने को मिल सकता है जबकि इसके लिए 550 रुपये पर सपोर्ट नजर आ रहा है।
Welspun Corp- यह स्टॉक अपने 20, 50, 100 और 200 day SMA के ऊपर कारोबार कर रहा है। जो इसमें बुलिश ट्रेंड की पुष्टि करता है। जिनके पास यह स्टॉक है वह बने रहें। वर्तमान स्तर पर इसमें नई खरीदारी भी की जा सकती है। जल्द ही स्टॉक हमें 230-250 का स्तर दिखा सकता है। नीचे की तरफ इस स्टॉक के लिए 195-190 रुपये पर सपोर्ट नजर आ रहाहै।